विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2012

जेम्स फ्रैंको के साथ डेटिंग कर रही है एशली

जेम्स फ्रैंको के साथ डेटिंग कर रही है एशली
न्यूयार्क: सारा शेफर्ड द्वारा लिखी गई उपन्यास शृंखला पर आधारित टेलीविजन धारावाहिक 'प्रेटी लिटिल लायर्स' में हाना मैरिन की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री एशली बेंसन इन दिनों प्रसिद्ध फिल्म शृंखला 'स्पाइडरमैन' में नायक के मित्र हैरी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेम्स फ्रैंको के साथ वक्त गुजार रही है।

वेबसाइट एनवाईपोस्ट.कॉम ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि दोनों अभिनेता करीब एक महीने से एक-दूसरे के साथ वक्त गुज़ार रहे हैं, लेकिन सब कुछ ठीक चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में न्यूयार्क स्थित वाशिंगटन स्क्वेयर पार्क में जेम्स फ्रैंको और एशली बेंसन को एक साथ देखे जाने के बाद से दोनों के बीच संबंधों की अफवाहें उड़नी शुरू हो गई थीं, और इसके बाद दोनों को लॉस एंजिलिस में भी दोबारा एक साथ देखा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशली बेंसन, प्रेटी लिटिल लायर्स, हाना मैरिन, जेम्स फ्रैंको, स्पाइडरमैन, सारा शेफर्ड, Ashley Benson, Pretty Little Liars, Hanna Marin, James Franco, Spiderman, Sara Shepard
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com