विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2013

अरविंद स्वामी की बॉलीवुड में वापसी

अरविंद स्वामी की बॉलीवुड में वापसी
चेन्नई:

फिल्म 'रोजा' से प्रसिद्धि पाने वाले तमिल अभिनेता अरविंद स्वामी फिल्म निर्देशक संजय मांजरेकर की एक अनाम फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म द्विभाषिक है।

सफल फिल्म 'बांबे' में नायक का किरदार निभाने वाले इस अभिनेता ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "मेरी अगली फिल्म हिन्दी और तमिल में होगी। फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर करेंगे। जैसे ही अन्य कलाकारों का चयन होगा, मैं आपको बताऊंगा।"

सात वर्ष पूर्व अपने अभिनय करियर को विदाई दे चुके अरविंद ने इस साल की शुरुआत में मणि रत्नम निर्देशित तमिल रोमांटिक फिल्म 'कदल' से वापसी की।

खबर है कि अरविंद, मांजरेकर की पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म 'काकस्पर्श' के इस हिंदी संस्करण में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

वह 1998 की हिन्दी फिल्म 'सात रंग के सपने' में भी अभिनय कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद स्वामी, रोजा, संजय मांजरेकर, बॉलीवुड की वापसी, Arvind Swamy, Roza, Sanjay Manjharekar, Return To Bollywood