कबाली फिल्म के टीज़र से लिया गया एक स्क्रीनशॉट
हां जी, हम तो कह ही रहे हैं यह सवाल ही बकवास है कि आप रजनीकांत के फैन हैं या नहीं? कोई ऐसा भी है क्या जो रजनीकांत के फिल्मी जलवे को पसंद न करता हो या फिर उसे देखकर आह्लादित न होता हो! खैर, यहां हम रजनीकांत-गान नहीं करने वाले बल्कि उनकी नई फिल्म कबाली के टीज़र को आपके सामने पेश करने वाले हैं। पूरा सोशल मीडिया रविवार से इस टीज़र को देख रहा है, सुन रहा है, गुन रहा है। फिर क्या फर्क पड़ता है कि यह हिन्दी में या अंग्रेजी में न होकर उस भाषा में हैं जिसे हमारे आपके जैसे हिन्दीभाषी समझ नहीं पा रहे।
रविवार को रिलीज हुए इस टीज़र के तुरंत बाद ही ट्विटर पर #KabaliTeaser ट्रेंड करने लगा था और आप ट्विटर खोल कर देख लीजिए, 67.9 हजार ट्वीट्स के साथ यह खबर लिखे जाने तक धड़ाधड़ ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूब पर अपलोड इस वीडियो को करीब 49 लाख लोग देख चुके हैं। गौरतलब यह है कि यह कल यानी रविवार को ही रिलीज हुआ है...
मात्र 1 मिनट के इस टीज़र पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया- इसके पीछे कारण है कि रजनीकांत आखिर रजनीकांत क्यों हैं.. आउटस्टैंडिंग।.. वीडियो के हिस्से में जब रजनीकांत से पूछा जाता है कि आप गैंगस्टर कैसे बने तो वह सिर्फ हंसते हैं.. और यह हंसना आपको जो फीलिंग देगा वह आप इसे देखकर ही समझ सकते हैं। कबाली फिल्म वैसे रजनीकांत के लिए अहम है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में खास नहीं कर पाई हैं और वह भी इसकी धूम-सफलता चाह रहे होंगे।
एक बात तो बताना भूल ही गए... राधिका आप्टे। एक सिंगल शॉट में आपको राधिका भी दिखाई देंगी.. साड़ी में खिड़की के पास से गुजरती हुईं...
पी रंजीत के निर्देशन में संतोष नारायण के संगीत के साथ फिल्म इस साल के दूसरे हिस्से में रिलीज होगी। फिल्म का ऑडियो मई में रिलीज होगा। देर न करिए नीचे दिख रहा वीडियो देखिए।
रविवार को रिलीज हुए इस टीज़र के तुरंत बाद ही ट्विटर पर #KabaliTeaser ट्रेंड करने लगा था और आप ट्विटर खोल कर देख लीजिए, 67.9 हजार ट्वीट्स के साथ यह खबर लिखे जाने तक धड़ाधड़ ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूब पर अपलोड इस वीडियो को करीब 49 लाख लोग देख चुके हैं। गौरतलब यह है कि यह कल यानी रविवार को ही रिलीज हुआ है...
मात्र 1 मिनट के इस टीज़र पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया- इसके पीछे कारण है कि रजनीकांत आखिर रजनीकांत क्यों हैं.. आउटस्टैंडिंग।.. वीडियो के हिस्से में जब रजनीकांत से पूछा जाता है कि आप गैंगस्टर कैसे बने तो वह सिर्फ हंसते हैं.. और यह हंसना आपको जो फीलिंग देगा वह आप इसे देखकर ही समझ सकते हैं। कबाली फिल्म वैसे रजनीकांत के लिए अहम है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में खास नहीं कर पाई हैं और वह भी इसकी धूम-सफलता चाह रहे होंगे।
एक बात तो बताना भूल ही गए... राधिका आप्टे। एक सिंगल शॉट में आपको राधिका भी दिखाई देंगी.. साड़ी में खिड़की के पास से गुजरती हुईं...
पी रंजीत के निर्देशन में संतोष नारायण के संगीत के साथ फिल्म इस साल के दूसरे हिस्से में रिलीज होगी। फिल्म का ऑडियो मई में रिलीज होगा। देर न करिए नीचे दिख रहा वीडियो देखिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रजनीकांत, कबाली टीज़र, कबाली फिल्म, रजनीकांत फिल्म, Rajnikanth's Next Film, Rajnikanth, Kabali Rajinikanth Teaser, Kabali, राम गोपाल वर्मा, राधिका आप्टे, Radhika Apte, Ram Gopal Varma, Twitter, ट्विटर