विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से तलाक की अफवाह खारिज की

अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से तलाक की अफवाह खारिज की
अरबाज खान
मुंबई: अभिनेता-फिल्मकार अरबाज खान ने डबस्मैश वीडियो के जरिए उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें उनके पत्नी से तलाक की बात कही गई थी। अरबाज ने इस्टाग्राम पर एक डबस्मैश वीडियो साझा किया। वहीं शीर्षक के जरिए अरबाज ने अफवाहें फैलाने वालों को फटकार लगाते हुए लिखा, "कुछ लोगों को बकवास लिखना-बोलना बंद कर, खुद के दुखद जीवन पर ध्यान देना चाहिए।"
 
मलाइका अरोड़ा

यह अफवाह ऑनलाइन मंच पर उस वक्त चर्चा में आई, जब मलाइका बेटे के साथ अपने घर से बाहर चली गईं।
 
अपने बेटे के साथ मलाइका

अरबाज और मलाइका ने 1998 में शादी की थी। दोनों सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के रियलिटी टीवी शो 'पॉवर कपल' की मेजबानी कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा, डबस्मैश वीडियो, पत्नी तलाक, Arbaaz Khan, Mallaika Arora, Dubsmash Video, Divorce
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com