
अप्रैल फूल से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की भी कई यादें जुड़ी हुई हैं...
नई दिल्ली:
एक अप्रैल यानी अप्रैल फूल का दिन. इस दिन मजाकिया स्वभाव का आदमी ही नहीं हर व्यक्ति छोटे-मोटे मजाक करने से नहीं चूकता. अप्रैल फूल से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की भी कई यादें जुड़ी हुई हैं, जहां किसी ने दूसरों को बेवकूफ बनाया, तो कोई खुद ही बेवकूफ बना. आइए, इस मौके पर हम आपको बताते हैं अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक के अप्रैल फूल से जुड़े कुछ मजेदार कहानियां...
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन अपने कॉलेज टाइम में बहुत लोगों को अप्रैल फूल बनाया और खुद भी बने. एक बार उनके एक दोस्त ने अमिताभ से कहा कि वह अपने घरवालों के खिलाफ जाकर कोर्ट में शादी करने वाले हैं और विटनेस के लिए उन्हें कोर्ट आना है. अमिताभ भी दोस्ती के नाते कोर्ट पहुंच गए, लेकिन जब वहां पहुंचे तो वह अप्रैल फूल बन चुके थे.
शाहरुख खान
शाहरुख खान ने कि माने वैसे तो उनके बच्चे उन्हें कई बार अप्रैल फूल बना चुके हैं, लेकिन एक बार एक रिपोर्टर ने उन्हें बेवकूफ बनाया था. कई साल पहले एक अप्रैल के दिन उनकी ताज लैंड होटल में एक प्रेस कांफ्रेंस थी. जब वे वहां पहुंचे तो सारे रिपोर्टर उनसे नाराज होकर वहां से उठकर जाने लगे और शाहरुख डर गए कि कहीं उनके लेट आने की वजह से तो वे ऐसा नहीं कर रहे, लेकिन तभी सारे रिपोर्टर उन्हें देखकर जोर-जोर से हंसने लगे और तालियां बजाते हुए अप्रैल फूल बोलने लगे.
विद्या बालन
अप्रैल फूल के दिन विद्या बालन को भी बेवकूफ बनाया जा चुका है. दरअसल, सालों पहले एक अप्रैल को उनके घर एक गिफ्ट का पार्सल आया, जिसे देखकर वह खुश हो गईं और गिफ्ट खोलना शुरू कर दिया. गिफ्ट खुलते ही उनके चेहरे पर एक जबरदस्त मुक्का पड़ा, क्योंकि उसमें एक स्प्रिंग वाला पंचिग बैग लगा हुआ था. तब उन्हें समझ आया कि वह अप्रैल फूल बन गई हैं.
आलिया भट्ट
ये तो सभी जानते हैं कि मीडिया में अक्सर आलिया भट्ट के आईक्यू का मजाक बनाता है, लेकिन एक बार तो हद हो गई, जब किसी ने ये अफवाह फैला दी कि आलिया अपनी एक फिल्म के लिए गंजी होने वाली हैं. ये खबर पढ़कर खुद आलिया हैरान रह गई थी. बाद में पता चला कि ये सब अप्रैल फूल के लिए था.
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने तो अपने स्कूल डेज में टीचर को अप्रैल फूल बनाया था. उन्होंने किताब में नकली छिपकली रख दी थी. जैसे ही उनके टिचर ने पढ़ाने के लिए किताब खोली छिपकली देखकर उनकी चीख निकल गई. उनकी चीख सुनकर पूरी क्लास हंसने लगी थी.
अजय देवगन
अजय देवगन अपने फिल्म के डायरेक्टर को फोन करके अप्रैल फूल बना चुके हैं. उन्होंने फोन करके कहा कि वह फिल्म बीच में ही छोड़ रहे हैं और उनकी बात सुनकर डायरेक्टर इतना घबरा गए कि सीधे अजय के घर पहुंच गए और फिल्म छोड़ने की वजह पूछने लगे. तब अजय ने बताया कि वह तो सिर्फ अप्रैल फूल बना रहे थे. ये सुनकर डायरेक्टर ने कहा आपने तो मेरी जान ही निकाल दी थी.

सनी लियोनसनी लियोन ने बताया कि उनके पास कुछ साल पहले एक अप्रैल के दिन एक कॉल आया कि एक बड़ा फिल्ममेकर उन्हें लेकर फिल्म बनाना चाहता है और उसके लिए वह ताज लैंड होटल में मीटिंग करना चाहता है. ऐसा सुनकर सनी समय पर वहां पहुंच गई, लेकिन वहां कोई और उनसे मिलने नहीं आया. बाद में उसी का फोन आया और बोला कि वह अप्रैल फूल बन चुकी हूं. यह सुनकर उन्हें बहुत गुस्सा आया.

अमिताभ बच्चन अपने कॉलेज टाइम में बहुत लोगों को अप्रैल फूल बनाया और खुद भी बने. एक बार उनके एक दोस्त ने अमिताभ से कहा कि वह अपने घरवालों के खिलाफ जाकर कोर्ट में शादी करने वाले हैं और विटनेस के लिए उन्हें कोर्ट आना है. अमिताभ भी दोस्ती के नाते कोर्ट पहुंच गए, लेकिन जब वहां पहुंचे तो वह अप्रैल फूल बन चुके थे.

शाहरुख खान ने कि माने वैसे तो उनके बच्चे उन्हें कई बार अप्रैल फूल बना चुके हैं, लेकिन एक बार एक रिपोर्टर ने उन्हें बेवकूफ बनाया था. कई साल पहले एक अप्रैल के दिन उनकी ताज लैंड होटल में एक प्रेस कांफ्रेंस थी. जब वे वहां पहुंचे तो सारे रिपोर्टर उनसे नाराज होकर वहां से उठकर जाने लगे और शाहरुख डर गए कि कहीं उनके लेट आने की वजह से तो वे ऐसा नहीं कर रहे, लेकिन तभी सारे रिपोर्टर उन्हें देखकर जोर-जोर से हंसने लगे और तालियां बजाते हुए अप्रैल फूल बोलने लगे.

अप्रैल फूल के दिन विद्या बालन को भी बेवकूफ बनाया जा चुका है. दरअसल, सालों पहले एक अप्रैल को उनके घर एक गिफ्ट का पार्सल आया, जिसे देखकर वह खुश हो गईं और गिफ्ट खोलना शुरू कर दिया. गिफ्ट खुलते ही उनके चेहरे पर एक जबरदस्त मुक्का पड़ा, क्योंकि उसमें एक स्प्रिंग वाला पंचिग बैग लगा हुआ था. तब उन्हें समझ आया कि वह अप्रैल फूल बन गई हैं.

ये तो सभी जानते हैं कि मीडिया में अक्सर आलिया भट्ट के आईक्यू का मजाक बनाता है, लेकिन एक बार तो हद हो गई, जब किसी ने ये अफवाह फैला दी कि आलिया अपनी एक फिल्म के लिए गंजी होने वाली हैं. ये खबर पढ़कर खुद आलिया हैरान रह गई थी. बाद में पता चला कि ये सब अप्रैल फूल के लिए था.

सोनाक्षी सिन्हा ने तो अपने स्कूल डेज में टीचर को अप्रैल फूल बनाया था. उन्होंने किताब में नकली छिपकली रख दी थी. जैसे ही उनके टिचर ने पढ़ाने के लिए किताब खोली छिपकली देखकर उनकी चीख निकल गई. उनकी चीख सुनकर पूरी क्लास हंसने लगी थी.

अजय देवगन अपने फिल्म के डायरेक्टर को फोन करके अप्रैल फूल बना चुके हैं. उन्होंने फोन करके कहा कि वह फिल्म बीच में ही छोड़ रहे हैं और उनकी बात सुनकर डायरेक्टर इतना घबरा गए कि सीधे अजय के घर पहुंच गए और फिल्म छोड़ने की वजह पूछने लगे. तब अजय ने बताया कि वह तो सिर्फ अप्रैल फूल बना रहे थे. ये सुनकर डायरेक्टर ने कहा आपने तो मेरी जान ही निकाल दी थी.

सनी लियोन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं