विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2015

'एनएच 10' के लिए पहली पसंद थीं अनुष्का

मुंबई : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को लेकर 'एनएच 10' फिल्म का निर्देशन करने वाले नवोदित निर्देशक नवदीप सिंह का कहना है कि वह फिल्म के लिए पहली और आखिरी पसंद थीं।

नवदीप ने बताया, 'मैंने अनुष्का जैसी समर्पित अभिनेत्री नहीं देखी। वह बहुत प्रतिभाशाली हैं और इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ थीं। उन्होंने फिल्म को अपना 100 प्रतिशत दिया। आशा करता हूं कि दर्शक उनका काम सराहेंगे।' 'एनएच 10' में अनुष्का के साथ नील भूपलम हैं। नील 'शैतान' और 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

नवदीप ने फिल्म के बारे में कहा, 'यह एक सच्ची और गंभीर फिल्म है। फिल्म को 'ए' प्रमाणपत्र मिला है। मुझे इस बारे में बुरा लगा। मैं चाहता था कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें, क्योंकि इसका विषय बहुत दमदार है।' 'एनएच 10' बतौर फिल्म निर्माता अनुष्का की पहली फिल्म है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्‍का शर्मा, एनएच 10, नवदीप सिंह, बॉलीवुड, Anushka Sharma, NH 10, Director Navdeep Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com