विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2012

फिल्मों के प्रचार में आमिर की बराबरी नहीं : अनुराग

अनुराग ने कहा, हमने किसी को भी आमिर खान की तरह फिल्मों का प्रचार करते हुए नहीं देखा। काश, मैं भी उनको अपनी फिल्मों की मार्केटिंग के लिए उनका साथ पा सकता।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप की चाह है कि आमिर खान उनकी फिल्मों के लिए मार्केटिंग करें। फिक्की द्वारा आयोजित एक सेमिनार में उन्होंने भारत और विदेश में फिल्मों की मार्केटिंग संबंधी नीतियों पर बात करते हुए बताया कि वह आमिर खान के मार्केटिंग के स्टाइल से बहुत प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने किसी को भी आमिर खान की तरह फिल्मों का प्रचार करते हुए नहीं देखा। काश, मैं भी उनको अपनी फिल्मों की मार्केटिंग के लिए उनका साथ पा सकता। यदि वह सिर्फ मुझे सलाह ही दे दें तो भी मेरे लिए बहुत है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह आमिर के साथ किसी फिल्म का निर्माण भी करना चाहेंगे, अनुराग ने कहा, ‘‘ यह सिर्फ मेरे चाहने से मुमकिन नहीं हो सकता। अगर वह ऐसा सोचते हैं तो यह अच्छा है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anurag Kashyap, Amir Khan, Film Promotion, अनुराग कश्यप, आमिर खान, फिल्म प्रचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com