नई दिल्ली:
परेश रावल के एक ट्वीट द्वारा लेखिका अरुंधती रॉय पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से शुरू हुए विवाद में अब अनुपम खेर ने गायक सोनू निगम को एक सलाह दी है. हालांकि अनुपम ने सोनू निगम को ट्विटर पर सलाह दी है, जिसे बुधवार को ही सोनू निगम अलविदा कह चुके हैं. परेश रावल के एक ट्वीट से शुरू हुए इस विवाद में पहले गायक अभिजीत भट्टाचार्य और फिर सोनू निगम ने अपनी टिप्पणी की थी. अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे गायक अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में ट्विटर छोड़ने वाले गायक सोनू निगम को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सलाह दी है कि वह 'कुछ लोगों की नकारात्मकता' से प्रभावित नहीं हों. एक ट्वीट में खेर ने कहा, "प्यारे सोनू! तुमने अपनी पहचान खुद बनाई है. तुम साहसी हो, मौलिक हो, प्रेरणादायक हो, सफल इंसान हो और एक योद्धा हो. दूसरों की नकारात्मकता से खुद को प्रभावित मत होने दो.'
बता दें कि महिलाओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के लिए अभिजीत का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया, जिसके विरोध में सोनू ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया. सोनू निगम ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'क्या वाकई उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए.'
इसके बाद सोनू निगम ने एक दो नहीं बल्िक कई ट्वीट्स की लाइन लगा दी और अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में उतर गए. सोनू निगम ने अपने ट्वीट्स में कहा कि अभिजीत दा की भाषा गलत हो सकती है लेकिन क्या शेहला का बीजेपी का सेक्स रैकेट से जोड़ना उसके समर्थकों को उकसाने के लिए काफी नहीं था? सोनू ने अगले ट्वीट में लिखा, 'अगर उनका अकाउंट डिलीट हो सकता है तो उनका (शेहला का) क्यों नहीं? और उन सब बेवकूफों का क्यों नहीं जो हर मौके पर मां और बहनों को गालियां देते हैं.' सोनू निगम ने लिखा, ' एक महिला गौतम गंभीर की फोटो आर्मी जीप के आगे लगा कर दिखा सकती है और परेश रावल को यही किसी और के साथ करने के लिए कहने पर आलोचना झेलनी पड़ रही है.'
इससे पहले अपने कई ट्वीट्स में सोनू ने यह भी बताया कि वह ट्विटर क्यों छोड़ रहे हैं? अजान के दौरान लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताने के बाद विवादों में फंसे सोनू ने ट्वीट कर कहा था, 'मेरा कोई धर्म नहीं है. मैं अपने धर्म का पालन करता हूं, जिसमें मैं सब में से अच्छे का चुनाव करता हूं. जो समझ सकते हैं, इस बात को जानते हैं और जो नहीं समझ सकते, उनके साथ मेरी दुआएं हैं.'
Dear #SonuNigam! You are a self made man. Courageous, original, inspirational, successful & a fighter. Don't let negativity of few win.:)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) May 24, 2017
बता दें कि महिलाओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के लिए अभिजीत का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया, जिसके विरोध में सोनू ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया. सोनू निगम ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'क्या वाकई उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए.'
इसके बाद सोनू निगम ने एक दो नहीं बल्िक कई ट्वीट्स की लाइन लगा दी और अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में उतर गए. सोनू निगम ने अपने ट्वीट्स में कहा कि अभिजीत दा की भाषा गलत हो सकती है लेकिन क्या शेहला का बीजेपी का सेक्स रैकेट से जोड़ना उसके समर्थकों को उकसाने के लिए काफी नहीं था? सोनू ने अगले ट्वीट में लिखा, 'अगर उनका अकाउंट डिलीट हो सकता है तो उनका (शेहला का) क्यों नहीं? और उन सब बेवकूफों का क्यों नहीं जो हर मौके पर मां और बहनों को गालियां देते हैं.' सोनू निगम ने लिखा, ' एक महिला गौतम गंभीर की फोटो आर्मी जीप के आगे लगा कर दिखा सकती है और परेश रावल को यही किसी और के साथ करने के लिए कहने पर आलोचना झेलनी पड़ रही है.'
इससे पहले अपने कई ट्वीट्स में सोनू ने यह भी बताया कि वह ट्विटर क्यों छोड़ रहे हैं? अजान के दौरान लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताने के बाद विवादों में फंसे सोनू ने ट्वीट कर कहा था, 'मेरा कोई धर्म नहीं है. मैं अपने धर्म का पालन करता हूं, जिसमें मैं सब में से अच्छे का चुनाव करता हूं. जो समझ सकते हैं, इस बात को जानते हैं और जो नहीं समझ सकते, उनके साथ मेरी दुआएं हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं