अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर न्यूयॉर्क में अनुपम खेर.
नई दिल्ली:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में सीएम योगी और 51 हजार लोगों के साथ योग कर के इस दिन को मनाने वाले हैं, लेकिन बारिश ने इस कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही थोड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. वहीं दूसरी तरफ न्यूयॉर्क में योगा दिवस की तैयारी काफी शानदारत तरीके से हुई है. लोग म्यूजिक के साथ योग की प्रैक्टिस करते नजर आए. तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय रोशनी से लिखे 'योग' शब्द से जगमगा उठा है. एक्टर अनुपम खेर ने स्विच दबाया जिसके बाद, संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय रोशनी से जगमगा उठा. ऐसे में अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'संयुक्त राष्ट्र की इमारत को रोशन करने का सम्मान मिला. न्यूयार्क अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी कर रहा है' यह लगातार दूसरा साल है, जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय को विशेष तौर पर रोशन किया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कई समारोहों की योजना तैयार की है. दूतावास आज शहर में अपने प्रमुख योग कार्यक्रम 'रीचार्ज बैट्री एट बैट्री पार्क' का आयोजन करेगा. इस दौरान कई प्रमुख योग गुरू योग के कई सत्र आयोजित करेंगे. भारत के स्थायी दूतावास वैश्विक निकाय के मुख्यालय में 20 जून को 'योग गुरूओं के साथ योग सत्र' का आयोजन करेगा. इसका नेतृत्व भारत स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती और ऑस्ट्रिया स्थित शिवानंद योग रीट्रीट के स्वामी शिवदासनंद करेंगे.
अनुपम खेर ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की इमारत को रोशन करने के लिये चुने जाने से बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. अभिनेता ने ट्विटर पर इस खबर का ऐलान किया और इस सम्मान के लिये अमेरिका में भारतीय राजदूत सैयद अकबरूद्दीन के प्रति कृतज्ञता जताई. इस कार्यक्रम के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे अनुपम खेर ने यहां से ट्वीट भी किया.
योग दिवस के मौके पर अपनी बात रखने वालों में अनुपम खेर भी शामिल होंगे. इसके अलावा डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी अधिकारी नाटा मेनाब्दे, स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती, एनएफएल के पूर्व एथलीट से योगी बने कीथ मिशेल, ब्लूचिप मार्केटिंग के वैश्विक सीईओ स्टेनटन कावेर और स्वामी शिवदासनंद शामिल होंगे.
इस साल संयुक्त राष्ट्र योग दिवस के अवसर पर विशेष टिकटें भी जारी करेगा. संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन (यूएनपीए) इस मौके पर नई विशेष समारोह शीट जारी करेगा, जिसमें भारत की पवित्र ध्वनि 'ओम' और विभिन्न योग आसनों की तस्वीरें होंगी.
(इनपुट भाषा से भी)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कई समारोहों की योजना तैयार की है. दूतावास आज शहर में अपने प्रमुख योग कार्यक्रम 'रीचार्ज बैट्री एट बैट्री पार्क' का आयोजन करेगा. इस दौरान कई प्रमुख योग गुरू योग के कई सत्र आयोजित करेंगे. भारत के स्थायी दूतावास वैश्विक निकाय के मुख्यालय में 20 जून को 'योग गुरूओं के साथ योग सत्र' का आयोजन करेगा. इसका नेतृत्व भारत स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती और ऑस्ट्रिया स्थित शिवानंद योग रीट्रीट के स्वामी शिवदासनंद करेंगे.
Here are more pics of 'Illumination of #UnitedNationsHeaquarters.' in NY. It was great to meet Hon. @AkbaruddinIndia & other members. pic.twitter.com/HND3v8FnDX
— Anupam Kher (@AnupamPkher) June 19, 2017
Great honour to illuminate the #UnitedNation building, NY in preparation of #InternationalDayofYoga. Thank you @AkbaruddinIndia Sir. @UN pic.twitter.com/eNu2QJAJoh
— Anupam Kher (@AnupamPkher) June 19, 2017
अनुपम खेर ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की इमारत को रोशन करने के लिये चुने जाने से बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. अभिनेता ने ट्विटर पर इस खबर का ऐलान किया और इस सम्मान के लिये अमेरिका में भारतीय राजदूत सैयद अकबरूद्दीन के प्रति कृतज्ञता जताई. इस कार्यक्रम के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे अनुपम खेर ने यहां से ट्वीट भी किया.
Yoga Ho.:) https://t.co/h9q39nt90C
— Anupam Kher (@AnupamPkher) June 19, 2017
Yoga lights up @UN.
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) June 19, 2017
Here's a sneak peek of
the iconic UN Headquarters building being lit up like never before for International Day of Yoga pic.twitter.com/8I34egsVqc
योग दिवस के मौके पर अपनी बात रखने वालों में अनुपम खेर भी शामिल होंगे. इसके अलावा डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी अधिकारी नाटा मेनाब्दे, स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती, एनएफएल के पूर्व एथलीट से योगी बने कीथ मिशेल, ब्लूचिप मार्केटिंग के वैश्विक सीईओ स्टेनटन कावेर और स्वामी शिवदासनंद शामिल होंगे.
इस साल संयुक्त राष्ट्र योग दिवस के अवसर पर विशेष टिकटें भी जारी करेगा. संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन (यूएनपीए) इस मौके पर नई विशेष समारोह शीट जारी करेगा, जिसमें भारत की पवित्र ध्वनि 'ओम' और विभिन्न योग आसनों की तस्वीरें होंगी.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं