विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

चार साल बाद निर्देशन में वापस आ रहे हैं अनुभव सिन्हा, रा.वन के बाद लिया था ब्रेक

चार साल बाद निर्देशन में वापस आ रहे हैं अनुभव सिन्हा, रा.वन के बाद लिया था ब्रेक
फाइल फोटो : अनुभव सिन्‍हा
मुंबई: शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'रा वन' के बाद फ़िल्म निर्देशन से दूर रहे निर्देशक अनुभव सिन्हा निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी नई फ़िल्म की तैयारी कर ली है। इस साल के अंत में फ़िल्म की शूटिंग शुरू भी हो जाएगी।

अनुभव की इस फ़िल्म की कहानी जज़्बातों पर आधारित होगी, जिसमें थोड़ा एक्शन भी होगा। फ़िल्म में अभय देओल और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका निभाएंगे। फ़िल्म के लिए हीरोइन का चयन ऑडिशन के बाद होगा जो एक गायिका की भूमिका है।

2011 में रिलीज़ हुई शाहरुख़ ख़ान अभिनीत फ़िल्म 'रा वन' के बाद अनुभव बतौर निर्माता 'गुलाब गैंग' जैसी फ़िल्म बनाते रहे मगर निर्देशन से दूर रहे, क्योंकि वो थकान महसूस कर रहे थे।

अनुभव ने कहा, "रा वन एक बड़ी फ़िल्म थी और ऐसी फ़िल्म बनाने के बाद मैं दिमागी और जिस्मानी तौर पर थक सा गया था। बहुत बड़ी यूनिट थी, ढेर सारे इफेक्ट्स थे, जिन पर नज़र रखनी थी। ऐसी फ़िल्म को बनाना मुश्किल होता है। ये सब बहुत थकाने वाला था और मेरे पास वापस फ़िल्म के सेट पर जाने के लिए ऊर्जा और उत्साह नहीं था। इस बीच कुछ कहानियां लिखीं और प्रोड्यूस कीं। मुझे लगा की अब इस कहानी को डायरेक्ट करना चाहिए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निर्देशक अनुभव सिन्‍हा, निर्देशन में वापसी, रा वन, अभय देओल, रितेश देशमुख, Director Anubhav Sinha, Anubhav Sinha Come Back In Direction, Ra One, Abhay Deol, Ritesh Deshmukh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com