सितंबर 2016 में ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का अलगाव हुआ.
नई दिल्ली:
अभिनेता ब्रैड पिट से अलगाव के बाद हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली कथित तौर पर अपने नए घर में रहने जाने के लिए तैयार हैं. जोली के लॉस एंजेलिस में 2.5 करोड़ डॉलर कीमत वाले नए घर के बाहर गुरुवार को बड़े ट्रक देखे गए. वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, यह आलीशान घर कभी दिग्गज फिल्मकार सेसिल बी. डिमिली का हुआ करता था. ऑनलाइन वायरल हुए एक तस्वीर में कई लोग घर में बक्से और पेटी रखते नजर आ रहे हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिना के इस नए घर में एक टी हाउस, बड़े से बगीचे और स्विमिंग पुल के साथ 6 बैडरूम और 10 बाथरूम हैं. एक शानदार लाइब्रेरी और एक पुराना फार्महाउस किचन भी है. सूत्रों के मुताबिक, जोली ने यह घर इसलिए खरीदा है, ताकि उनके 6 बच्चे पिट से आसानी से मिल सकें, जो इस घर से दो मील की दूरी पर ही रहते हैं.
आईएएनएस के एक सूत्र ने मुताबिक, "ब्रैड और एंजेलिना इस बात पर सहमत हो गए हैं कि एक-दूसरे के करीब रहने से बच्चों के लिए उनसे (पिट) मिलना-जुलना आसान हो जाएगा." सूत्र ने बताया कि दोनों में से कोई नहीं चाहता कि बच्चों को लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़े और मालिबु बहुत दूर है.
बताते चलें कि, एंजेलिना जोली-ब्रैड पिट दोनों अमेरिका के सबसे बड़े फिल्म सितारों में शामिल हैं. दोनों की जोड़ी हॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी है, जो 'ब्रैंजलीना' के नाम से चर्चित है. दोनों ने साल 2014 में फ्रांस में शादी की थी, लेकिन जोड़ी साल 2004 से ही साथ रह रही थी. दोनों के छह बच्चों में से तीन उनके अपने हैं, जबकि तीन को उन्होंने गोद लिया हुआ है. इनके अलगाव की खबरें पिछले साल सितंबर में आई थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिना के इस नए घर में एक टी हाउस, बड़े से बगीचे और स्विमिंग पुल के साथ 6 बैडरूम और 10 बाथरूम हैं. एक शानदार लाइब्रेरी और एक पुराना फार्महाउस किचन भी है. सूत्रों के मुताबिक, जोली ने यह घर इसलिए खरीदा है, ताकि उनके 6 बच्चे पिट से आसानी से मिल सकें, जो इस घर से दो मील की दूरी पर ही रहते हैं.
आईएएनएस के एक सूत्र ने मुताबिक, "ब्रैड और एंजेलिना इस बात पर सहमत हो गए हैं कि एक-दूसरे के करीब रहने से बच्चों के लिए उनसे (पिट) मिलना-जुलना आसान हो जाएगा." सूत्र ने बताया कि दोनों में से कोई नहीं चाहता कि बच्चों को लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़े और मालिबु बहुत दूर है.
बताते चलें कि, एंजेलिना जोली-ब्रैड पिट दोनों अमेरिका के सबसे बड़े फिल्म सितारों में शामिल हैं. दोनों की जोड़ी हॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी है, जो 'ब्रैंजलीना' के नाम से चर्चित है. दोनों ने साल 2014 में फ्रांस में शादी की थी, लेकिन जोड़ी साल 2004 से ही साथ रह रही थी. दोनों के छह बच्चों में से तीन उनके अपने हैं, जबकि तीन को उन्होंने गोद लिया हुआ है. इनके अलगाव की खबरें पिछले साल सितंबर में आई थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं