विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

दिल-जिगर, जान पर तो खूब गाने सुने होंगे, अब बारी 'नाक' की...

अपकमिंग फिल्म 'स्निफ' में नाक के बारे में एक खास गाना है. फिल्म के निर्देशक अमोल गुप्ते ने पहली बार हाथ आजमाते हुए 'नाक' नाम का गाना लिखा और गाया है.

दिल-जिगर, जान पर तो खूब गाने सुने होंगे, अब बारी 'नाक' की...
'स्निफ' 25 अगस्त को रिलीज होगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत के पहले स्पाइ-सुपरहीरो की फिल्म में 'नाक' पर होगा गाना
फिल्म प्रोड्क्शन के बाद अब सिंगिंग में उतरे अमोल गुप्ते
यह गाना 3 अगस्त को लॉन्च हो रहा है
नई दिल्ली: इरोस इंटरनेशनल के ट्रिनिटी पिक्चर्स की पहली फ्रेंचाइजी 'स्निफ' नाक से सूंघ कर जासूसी करने वाले छोटे बच्चे सनी गिल और उसके दोस्तों की कहानी है. इस फिल्म में नाक के बारे में एक खास गाना भी है. यह गाना 3 अगस्त को लॉन्च हो रहा है. मजेदार यह कि आपने दिल पर गाना सुना होगा, जुल्फों पर सुना होगा... लेकिन यह पहला मौका होगा जब नाक पर कोई गाना बनेगा.

ये भी पढ़ें: ऐसी क्या थी मजबूरी कि कृष्णा अभिषेक के हाथों पर श्रद्धा कपूर ने बांध दी राखी...
 
sniff
फिल्म 'स्निफ' के स्टार्स के साथ डायरेक्टर अमोल गुप्ते.
 

फिल्म के निदेशक अमोल गुप्ते ने पहली बार हाथ आजमाते हुए 'नाक' नाम का गाना लिखा और गाया है. अमोल पटकथा, लेखन, अभिनय और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपने हाथ दिखा चुके हैं. बारी गायिकी और गीत लिखने की है.

ये भी पढ़ें: 'बादशाहो' में अजय देवगन करेंगे ऐसा खतरनाक एक्‍शन कि आप दांतों तले दबा लेंगे अंगुलियां 

मजेदार यह कि राज कुंद्रा के वियान स्टूडियोज ने 'स्निफ' पर बेस्ड गेम बनाया है. इस समारोह में इस गेम को भी लॉन्च किया जाएगा. यह पहली बार है जब बॉलीवुड फिल्म के लिए इस तरह का गेम बनाया गया हो. 'स्निफ' 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.

VIDEO: दो दशक बाद तमिल फिल्मों में वापसी कर एक्साइटेड हैं काजोल  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: