
अमिताभ बच्चन ने शेयर की सिख लुक में अपनी तस्वीरें.
नई दिल्ली:
महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में अमिताभ एक सिख व्यक्ति के गेटअप में हैं. लम्बी दाढ़ी और पगड़ी बांधे अमिताभ बच्चन की तस्वीरें शेयर होते ही इंटरनेट के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गईं. कुछ लोग अमिताभ के इस लुक को उनकी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लुक के रूप में प्रचारित करने लगे. बाद में अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट कर यह साफ किया कि वह तस्वीर उनकी आगामी फिल्म की नहीं बल्कि एक ऐड शूट की है.
अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज मेरी नानी अमर कौर सोढ़ी और मेरे नाना खजान सिंह सूरी स्वर्ग से मुझे इस रूप में देखकर मुस्कुरा रहे होंगे!!"
तस्वीरें शेयर होते ही वायरल होने लगीं. एक शख्स के इन तस्वीरों को री-ट्वीट करते हुए इसे 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक बताया. इस ट्वीट पर जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, "नहीं सर, यह एक ऐड की तस्वीर है...जो मैंने आज शूट किया... ठग्स की नहीं"
इससे पहले आमिर खान की भी सरदार के लुक में एक तस्वीर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के उनके लुक के रूप में वायरल हो गई थी. बाद में पता चला कि उनका वह लुक असल में स्टार प्लस के 'नई सोच' अभियान के एक विज्ञापन का था. फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ काम करने वाले हैं. फिल्म में दोनों के अलावा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी नजर आने वाली हैं. यह फिल्म फिलिप मीडोव्स टेलर के उपन्यास 'कन्फेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है.
अमिताभ बच्चन की आखिरी फिल्म 'पिंक' थी जिसमें उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वह रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 'सरकार' सीरीज की तीसरी फिल्म है जिसमें अमिताभ सुभाष नागरे की अपनी भूमिका में एक बार फिर नजर आएंगे.
अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज मेरी नानी अमर कौर सोढ़ी और मेरे नाना खजान सिंह सूरी स्वर्ग से मुझे इस रूप में देखकर मुस्कुरा रहे होंगे!!"
T 2493 - My Nani, Amar Kaur Sodhi .. and my Nana Khazan Singh Suri .. must be smiling from the heavens to see me thus .. in my Sikh roots !! pic.twitter.com/LQ5T7OeEFO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 13, 2017
तस्वीरें शेयर होते ही वायरल होने लगीं. एक शख्स के इन तस्वीरों को री-ट्वीट करते हुए इसे 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक बताया. इस ट्वीट पर जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, "नहीं सर, यह एक ऐड की तस्वीर है...जो मैंने आज शूट किया... ठग्स की नहीं"
NO sir .. this is from an Ad., I worked in today .. !! NOT thugs .. hehehe https://t.co/JTeoiTH309
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 13, 2017
इससे पहले आमिर खान की भी सरदार के लुक में एक तस्वीर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के उनके लुक के रूप में वायरल हो गई थी. बाद में पता चला कि उनका वह लुक असल में स्टार प्लस के 'नई सोच' अभियान के एक विज्ञापन का था. फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ काम करने वाले हैं. फिल्म में दोनों के अलावा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी नजर आने वाली हैं. यह फिल्म फिलिप मीडोव्स टेलर के उपन्यास 'कन्फेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है.
अमिताभ बच्चन की आखिरी फिल्म 'पिंक' थी जिसमें उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वह रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 'सरकार' सीरीज की तीसरी फिल्म है जिसमें अमिताभ सुभाष नागरे की अपनी भूमिका में एक बार फिर नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं