विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

अमिताभ बच्चन करेंगे शूजित सरकार की एक और फ़िल्म

अमिताभ बच्चन करेंगे शूजित सरकार की एक और फ़िल्म
अमिताभ बच्चन और शूजित सरकार (फाइल फोटो)
फ़िल्म 'पीकू' की सफ़लता के बाद निर्माता निर्देशक शूजित सरकार के साथ अमिताभ बच्चन एक और फ़िल्म करने जा रहे हैं। मगर इस फ़िल्म का निर्देशन शूजित नहीं करेंगे। अमिताभ की इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता निर्देशक अनिरुद्ध रॉय और शूजित इसे केवल प्रोड्यूस करेंगे।

यह फ़िल्म एक सस्पेंस थ्रिलर होगी जिसमें समाज के लिए कुछ संदेश होंगे। इसकी कहानी को अनिरुद्ध ने लिखा है। अमिताभ बच्चन ने इस फ़िल्म के बारे में बताते हुए कहा है, 'शूजित सरकार और उनकी टीम के साथ काम करने में हमेशा अच्छा लगता है। जब मैंने इस फ़िल्म की कहानी सुनी तो फ़ौरन हां कह दिया क्योंकि कहानी बेहतरीन है और इसमें सामाजिक संदेश के साथ साथ दर्शकों को बंधने की क्षमता है। ऐसी कहानियों और फिल्मों का हिस्सा बनना मुझे हमेशा संतुष्टि देता है।'

इस फ़िल्म के प्रड्यूसर शूजित सरकार ने कहा, 'अनिरुद्ध ने ऐसी कहानी लिखी है जिसने मुझे इसे बनाने के लिए फ़ौरन मजबूर कर दिया। मेरी ही तरह वह हर फ़िल्म अमिताभ बच्चन के साथ बनाना चाहता है इसलिए उसने इसकी कहानी पहले अमिताभ बच्चन को सुनाई और वह इसे करने के लिए तैयार हो गए।'

अमिताभ बच्चन और शूजित सरकार सबसे पहले एक फ़िल्म करने वाले थे जिसका नाम रखा गया था 'शू बाइट'। यह किन्ही कारणों से नहीं बन पाई। उसके बाद दोनों फ़िल्म 'पीकू' लेकर साथ आए और इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस सफलता के साथ साथ ढेर सारी वाहवाही भी दिलवाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीकू, अमिताभ बच्चन, शूजित सरकार, अनिरुद्ध रॉय, Amitabh Bachchan, Piku, Shoojit Sircar, Anirudh Roy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com