अमिताभ बच्चन द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर
मुंबई:
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कुछ ऐसे फोटो शेयर किए हैं जिससे वो अपने फैंस को यह बता रहे हैं कि आदतें कभी नहीं बदलतीं हैं। उन्होंने ट्वीट किया, '35 वर्ष के बाद भी कुछ आदतें कभी नहीं बदलतीं'।
उन्होंने 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'कालिया' की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वो एक चेयर पर कैदी वाली ड्रेस में बैठे हुए हैं। अमिताभ ने उसी फोटो के साथ अभी की अपनी एक और तस्वीर लगाई है, जिसमें वो ठीक उसी तरह से बैठे हुए हैं, जैसा कि वो कालिया वाली फोटो में बैठे थे।
इसके साथ ही उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेताओं राज कपूर और शशि कपूर के साथ बीते जमाने की भी अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की, जो ताशकंद की है। उन्होंने लिखा, "ताशकंद में राज कपूर जी और शशि जी के साथ 'सारे जहां से अच्छा' गाते हुए।"
अमिताभ की आगामी फिल्म बिजॉय नाम्बियार निर्देशित 'वजीर' है, जिसमें फरहान अख्तर, नील नितिन मुकेश और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकार भी हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा वितरित फिल्म 8 जनवरी को रिलीज होगी।
T 2096 -Some habits never change .. even after 35 years !! pic.twitter.com/ZfgzVcEQhl
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 29, 2015
उन्होंने 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'कालिया' की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वो एक चेयर पर कैदी वाली ड्रेस में बैठे हुए हैं। अमिताभ ने उसी फोटो के साथ अभी की अपनी एक और तस्वीर लगाई है, जिसमें वो ठीक उसी तरह से बैठे हुए हैं, जैसा कि वो कालिया वाली फोटो में बैठे थे।
इसके साथ ही उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेताओं राज कपूर और शशि कपूर के साथ बीते जमाने की भी अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की, जो ताशकंद की है। उन्होंने लिखा, "ताशकंद में राज कपूर जी और शशि जी के साथ 'सारे जहां से अच्छा' गाते हुए।"
T 2096 - With Raj Kapoor ji and Shashi ji in Tashkent, then Soviet Russia .. singing 'sare jahan se achcha' ..! pic.twitter.com/HPtZreF2kk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 29, 2015
अमिताभ की आगामी फिल्म बिजॉय नाम्बियार निर्देशित 'वजीर' है, जिसमें फरहान अख्तर, नील नितिन मुकेश और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकार भी हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा वितरित फिल्म 8 जनवरी को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं