विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2013

अमिताभ ने बताया, आराध्या ने आईपैड पर आजमाए हाथ

अमिताभ ने बताया, आराध्या ने आईपैड पर आजमाए हाथ
मुंबई: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपनी 14 महीने की पोती आराध्या को उस समय देखकर हैरान रह गए, जब उसने खुद आईपैड खोलकर पसंदीदा नर्सरी धुन चला दी।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि आराध्या ने अपनी पसंदीदा नर्सरी धुन चलाने के लिए आईपैड खोल लिया। उसे जहां भी मिले, वह रिमोट उठाकर इसे टीवी की ओर करती है। बच्चन ने कहा कि वह तकनीक का बेहतर उपयोग करने वाली पीढ़ी का हिस्सा होकर खुश हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, आराध्या, आराध्या बच्चन, Amitabh Bachchan, Aaradhya