अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई:
महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि दुर्व्यवहार, तिरस्कार और नफरत जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि यह हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और जिंदगी बेहतर बनाता है। ‘वजीर’ के 73 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि ऐसे लोग कम ही होते हैं जो आपके पास आकर आपके काम की सराहना करते हैं।
दुर्व्यवहार और नफरत हमें बेहतर बनाते हैं
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, दुर्व्यवहार, तिरस्कार और नफरत को हमें जीवित रखना चाहिए, क्योंकि यह हमें बेहतर बनाता है...अगर हम ऐसा नहीं करते तो..कोई आपके दरवाजे पर आकर यह नहीं कहेगा कि आप अच्छे हैं या आपको पसंद किया जाता है।
कुछ ही लोग ऐसे होंगे जो आपकी सराहना करेंगे
उन्होंने लिखा , हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो आपके दरवाजे पर आएंगे..आपके प्यार की सराहना करेंगे और आपसे सहानुभूति दिखाएंगे। वे खुशकिस्मत हैं, जो ऐसा करते हैं और वो भी खुशकिस्मत हैं, जो ऐसा नहीं करते। अमिताभ की आने वाली फिल्म सुजॉय घोष की ‘टीई3एन’ है। इन दिनों वह सुजीत सरकार की फिल्म ‘पिंक’ की भी शूटिंग कर रहे हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
दुर्व्यवहार और नफरत हमें बेहतर बनाते हैं
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, दुर्व्यवहार, तिरस्कार और नफरत को हमें जीवित रखना चाहिए, क्योंकि यह हमें बेहतर बनाता है...अगर हम ऐसा नहीं करते तो..कोई आपके दरवाजे पर आकर यह नहीं कहेगा कि आप अच्छे हैं या आपको पसंद किया जाता है।
कुछ ही लोग ऐसे होंगे जो आपकी सराहना करेंगे
उन्होंने लिखा , हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो आपके दरवाजे पर आएंगे..आपके प्यार की सराहना करेंगे और आपसे सहानुभूति दिखाएंगे। वे खुशकिस्मत हैं, जो ऐसा करते हैं और वो भी खुशकिस्मत हैं, जो ऐसा नहीं करते। अमिताभ की आने वाली फिल्म सुजॉय घोष की ‘टीई3एन’ है। इन दिनों वह सुजीत सरकार की फिल्म ‘पिंक’ की भी शूटिंग कर रहे हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं