
अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:
अमिताभ बच्चन 11 अक्तूबर को 75 साल के होने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने जन्मदिन को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनके जन्मदिन पर किसी बड़े जश्न के आयोजन की खबर गलत है.
यह भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति' जानें किस शो को करेगा रिप्लेस
उन्होंने लिखा है, “बड़े बड़े समाचार पत्रों internet पे और अन्य जगहों से मुझे पढ़ने को मिल रहा हैं कि मेरा जन्मदिवस धूम शूम से मनाया जाएगा! निराधार !!”
VIDEO: नातिन के साथ रेड कारपेट पर बिग बी
आजकल बिग बी कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की तैयारियों में लगे हैं, और इसके लिए काफी रिहर्सल भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति' जानें किस शो को करेगा रिप्लेस
उन्होंने लिखा है, “बड़े बड़े समाचार पत्रों internet पे और अन्य जगहों से मुझे पढ़ने को मिल रहा हैं कि मेरा जन्मदिवस धूम शूम से मनाया जाएगा! निराधार !!”
इस तरह बिग बी ने जन्मदिन के जश्न की किसी भी खबर से पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने इस बात की पुष्टि अपने ब्लॉग पर भी की है, और कहा है कि अगर कोई ऐसे आयोजन की प्लानिंग कर रहा है तो करे लेकिन मैं वहां नहीं जाऊंगा. बस बोल दिया तो बोल दिया!!!!T 2509 - बड़े बड़े समाचार पत्रों internet पे और अन्य जगहों से मुझे पढ़ने को मिल रहा हैं की मेरा जन्मदिवस धूम शूम से मनाया जाएगा ! निराधार !! pic.twitter.com/dkfNiUB44J
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2017
VIDEO: नातिन के साथ रेड कारपेट पर बिग बी
आजकल बिग बी कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की तैयारियों में लगे हैं, और इसके लिए काफी रिहर्सल भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं