
103 साल की फैन क्रिस्टीन कार्वाल्हो के साथ अमिताभ बच्चन.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ऑफिशियल ब्लॉग के जरिए पिछले कई सालों से फैन्स को अपनी दिनचर्या बताते हैं. दिनभर वे किस फिल्म की शूटिंग करते हैं, किनसे मिलते हैं, उनकी फिल्में, इवेंट और पार्टीज की जानकारी ब्लॉग के जरिए देते हैं. हाल ही में अमिताभ ने एक खास फैन से मिलने की बात बताई है. अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा कि उनकी मुलाकात 103 साल की फैन क्रिस्टीन कार्वाल्हो से हुई. क्रिस्टीन हमेशा से अमिताभ से मिलना चाहती थीं और उनकी यह चाहत बिग बी ने पूरी कर दी है.
बिग बी ने ब्लॉग में बताया कि वह दिन उनके लिए थकान भरा था, इसी बीच उनकी मुलाकात एक स्पेशल व्यक्ति से हुई. बिग बी ने लिखा, "क्रिस्टीन कार्वाल्हो से मुलाकात, जो कि 103 साल की है.. 103!! उन्होंने मेरी फिल्में देखी, कई बार. उनकी मुझसे मिलने की प्रबल इच्छा थी. मेरे माथे पर मुझे आशीर्वाद दिया. हर दिन टीवी देखती हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई उनका फेवरेट है. अविश्वसनीय. वह खुद के सारे काम करती हैं. खुद नहाती हैं और कपड़े भी धोती हैं, इसपर यकीन कर पाना मुश्किल है."
अमिताभ ने ट्विटर पर क्रिस्टीन के साथ एक-दो नहीं बल्कि 4 तस्वीरें साझा की है. फोटोज से साफ है कि यह मीटिंग अमिताभ के दिल के बेहद करीब रही.
बताते चलें कि, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार 3' इसी महीने रिलीज हुई. 12 मई को सिनेमाघरों में उतरी यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही. फिलहाल, अमिताभ '102 नॉट आउट' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में बिजी हैं. '102 नॉट आउट' में अमिताभ 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाएंगे. फिल्म में ऋषि कपूर भी होंगे. पिछले दिनों अमिताभ ने फिल्म में अपने लुक की एक तस्वीर साझा की थी. इसके अलावा वे 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी बिजी हैं. फिल्म में बिग बी के अलावा आमिर खान, कैटरीना कैफ और फतिमा सना शेख अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म अगले साल दीवाली पर रिलीज हो सकती है.
बिग बी ने ब्लॉग में बताया कि वह दिन उनके लिए थकान भरा था, इसी बीच उनकी मुलाकात एक स्पेशल व्यक्ति से हुई. बिग बी ने लिखा, "क्रिस्टीन कार्वाल्हो से मुलाकात, जो कि 103 साल की है.. 103!! उन्होंने मेरी फिल्में देखी, कई बार. उनकी मुझसे मिलने की प्रबल इच्छा थी. मेरे माथे पर मुझे आशीर्वाद दिया. हर दिन टीवी देखती हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई उनका फेवरेट है. अविश्वसनीय. वह खुद के सारे काम करती हैं. खुद नहाती हैं और कपड़े भी धोती हैं, इसपर यकीन कर पाना मुश्किल है."
T 2433 - 103 yrs old Christine, my fan had wished to see me for years .. today I did ! SO sweet and cute ..blessed me too .. 103 years !! pic.twitter.com/76KUNjGvXj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 23, 2017
अमिताभ ने ट्विटर पर क्रिस्टीन के साथ एक-दो नहीं बल्कि 4 तस्वीरें साझा की है. फोटोज से साफ है कि यह मीटिंग अमिताभ के दिल के बेहद करीब रही.
T 2429 - Since the media has put out a leaked picture of '102 not out' .. might as well give you the real one .. pic.twitter.com/9VRyGBrJ9L
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 19, 2017
बताते चलें कि, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार 3' इसी महीने रिलीज हुई. 12 मई को सिनेमाघरों में उतरी यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही. फिलहाल, अमिताभ '102 नॉट आउट' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में बिजी हैं. '102 नॉट आउट' में अमिताभ 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाएंगे. फिल्म में ऋषि कपूर भी होंगे. पिछले दिनों अमिताभ ने फिल्म में अपने लुक की एक तस्वीर साझा की थी. इसके अलावा वे 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी बिजी हैं. फिल्म में बिग बी के अलावा आमिर खान, कैटरीना कैफ और फतिमा सना शेख अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म अगले साल दीवाली पर रिलीज हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं