
अमिताभ बच्चन अपने एक प्रशंक की मदद करने के इच्छुक हैं, जिसने अपने पूरे शरीर पर उनका नाम लिखवाया है।
अमिताभ फिलहाल कोलकाता में अपनी आने वाली फिल्म 'पीकू' की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने इस दीवाने प्रशंसक से मुलाकात भी की।
अमिताभ ने बताया, मेरा मानना है कि 'अमिताभ' नाम लिखे इस व्यक्ति को कुछ समस्याएं हैं... मुझे लगता है कि वह बीमार है और उसे मदद की जरूरत है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, मैंने उसे भीड़ में से मेरा ध्यान खींचने की कोशिश करते हुए देखा, लेकिन वहां सुरक्षा बहुत ही जबर्दस्त थी... मैं उसके बारे में जानकारियां जुटाना चाहूंगा। यदि मेरी आवश्यकता पड़ी और वह अपनी चिकित्सा से जुड़े दस्तावेज सुरक्षा बलों को दिखाता है, तो मैं इस पर जरूर विचार करूंगा।
उन्होंने बड़ी संख्या में आए प्रशंसकों के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की, जो अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं