विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

अमिताभ बच्चन ने शुरू की फिल्म 'सरकार 3' की शूटिंग, देखें तस्वीरें...

अमिताभ बच्चन ने शुरू की फिल्म 'सरकार 3' की शूटिंग, देखें तस्वीरें...
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने 'सरकार' फिल्म के तीसरे हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है. 74 वर्षीय अमिताभ ने कहा कि फिल्मकार राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म पेंचीदा और अप्रत्याशित है. बिग बी ने मंगलवार रात ट्विटर पर लिखा, 'सरकार 3' का पहला दिन! पेंचीदा और अप्रत्याशित फिल्म है.
 

'पिंक' के अभिनेता ने शूटिंग के पहले दिन की आशंका भी साझा की. उन्होंने कहा, 'पूरी तरह नया वातावरण, नया सेट यहां तक की कहानी का डिजाइन, किरदार अतीत से जुड़े हैं. निर्देशक सर्वश्रेष्ठ के लिए पहचाने जाते हैं और हम उन पर और उनके दृष्टिकोण पर छोड़ रहे हैं और यह सर्वश्रेष्ठ बाहर लाने का सबसे अच्छा तरीका है.'

अमिताभ इससे पहले फिल्म के दोनों भागों में नजर आ चुके हैं. 'सरकार' 2005 में रिलीज हुई. यह भारतीय राजनीति की पृष्ठभूमि पर है. इसके बाद इसका सीक्वल 'सरकार राज' 2008 में रिलीज हुई. 'सरकार 3' में अमिताभ, सुभाष नागरे की भूमिका में दिखेंगे. फिल्म में रोहिणी हट्टंगड़ी, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, रोनित रॉय, भरत दाभोलकर और यामी गौतम जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, शूटिंग शुरू, फिल्म, सरकार 3, तस्वीरें, Amitabh Bachchan, Shooting, Film, Sarkar 3, Photos
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com