विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2012

कांस्टेबल सुभाष तोमर के परिवार को 2.5 लाख रुपये देंगे अमिताभ

कांस्टेबल सुभाष तोमर के परिवार को 2.5 लाख रुपये देंगे अमिताभ
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 'दक्षिण भारतीय शिक्षा समाज' (एसआईईएस) द्वारा पुरस्कार में मिले ढाई लाख रुपये को दिल्ली पुलिस के दिवंगत कॉन्सटेबल सुभाष चंद तोमर के परिजनों को दान में देने का फैसला किया है।

एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार के विरोध में इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन में कांस्टेबल सुभाष तोमर घायल हो गए थे और मंगलवार को उनकी मौत हो गई। साथ ही अमिताभ ने कहा कि दिल्ली में पीड़ित लड़की के साथ जो भी हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

अमिताभ ने दुआ की कि पीड़ित लड़की जल्द से जल्द ठीक हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि देश में बलात्कार के लिए बने कानूनों में बदलाव की जरूरत है और कानून ऐसे बनाए जाने चाहिए, जिनसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, कॉन्सटेबल सुभाष तोमर, अमिताभ बच्चन, गैंगरेप प्रदर्शन, Delhi Gangrape Protest, Constable Subhash Tomar, Amitabh Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com