विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2013

अमिताभ बच्चन ने की सूखी होली मनाने की अपील

मुंबई:
‘रंग बरसे’ और ‘होली खेले रघुवीरा अवध में’ सहित कई सारे हिट होली गीतों के स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों से रंगों के इस त्योहार के दिन जल बचाने की अपील की है क्योंकि महाराष्ट्र पानी की बेहद कमी का सामना कर रहा है।

70 साल के अदाकार ने ट्विटर के माध्यम से अपने प्रशंसकों से सूखी होली खेलने का आग्रह किया क्योंकि प्रदेश पिछले 40 साल के भीषणतम सूखे का सामना कर रहा है।

बच्चन ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में पानी की कमी.. और अभी केवल मार्च है। गर्मी में क्या होगा? जल बचाएं। सूखी होली खेलें।’’ रितिक रोशन और रीतेश देशमुख ने भी ऐसी ही अपीलें की।

रितिक ने इस साल होली के हुड़दंग से खुद को दूर रखने का फैसला किया है।

अदाकार के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘महाराष्ट्र में पानी की बेहद कमी झेल रहे लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए रितिक इस साल होली नहीं खेल रहे हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, होली, पानी पर अपील, Amitabh Bachchan, Holi, Water Crisis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com