विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

बड़े पर्दे पर महसूस होती है अमीषा पटेल की कमी, वह जल्द करेंगी वापसी : अश्मित पटेल

बड़े पर्दे पर महसूस होती है अमीषा पटेल की कमी, वह जल्द करेंगी वापसी : अश्मित पटेल
अमीषा पटेल आखिरी बार 2013 में आई फिल्म 'शॉर्टकट रोमियो' में नज़र आई थीं.
मुंबई: ‘‘कहो ना प्यार है’’, ‘‘गदर’’, ‘‘हमराज’’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अमीषा पटेल अब बड़े पर्दे से गायब हो चुकी हैं लेकिन उनके अभिनेता भाई अश्मित पटेल का कहना है कि वह बड़े पर्दे पर उनकी कमी महसूस करते हैं. अमीषा ने सुपरहिट फिल्म ‘‘कहो ना प्यार है’’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरआत की थी और इसमें ऋतिक रोशन ने भी अपने फिल्मी सफर शुरू किया था. लेकिन कुछ सफल फिल्में देने के बाद वह बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता बनाये रखने में असफल रहीं.

उनकी अंतिम फिल्म ‘‘शार्टकट रोमियो’’ थी जो 2013 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. अश्मित को उम्मीद है कि 40 वर्षीय अभिेनत्री जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी.

अश्मित ने कहा, ‘‘मुझे बड़े पर्दे पर उनकी कमी महसूस होती है और मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी. उन्होंने जो भी फिल्में की उससे उन्होंने खुद को साबित किया. वह कुछ फिल्मों पर काम कर रही हैं जो जल्द ही रिलीज होंगी. मैं उन्हें वापस बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहा हूं.’’ 38 वर्षीय अभिनेता को अपनी बहन के काम पर गर्व है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमीषा पटेल, अश्मित पटेल, अमीषा पटेल फिल्म, Amisha Patel, Amisha Patel Films, Ashmit Patel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com