विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2013

मैंने हमेशा गैर-पारंपरिक भूमिकाएं चुनीं : बिपाशा बसु

मैंने हमेशा गैर-पारंपरिक भूमिकाएं चुनीं : बिपाशा बसु
मुंबई: मॉडल से हिरोइन बनी बिपाशा बसु का कहना है कि उन्होंने हमेशा गैर-पारंपरिक भूमिकाएं चुनी हैं।

बिपाशा ने परंपराओं को तोड़ते हुए अपनी पहली फिल्म 'अजनबी' से लेकर 'जिस्म' और 'आत्मा' में अलग-अलग किरदार निभाए हैं।

बिपाशा ने कहा, "मैं 18 साल की थी जब मैंने अपना करिअर शुरू किया और मैं मॉडलिंग से बोर हो चुकी थी। बोरियत की वजह से ही मैंने पहली फिल्म की थी जिसको लेकर मेरी बहुत आलोचना हुई।"

उन्होंने कहा, "कई लोगों ने कहा कि मैं ज्यादा ही गैर-पारंपरिक हूं लेकिन मैंने इसका बुरा नहीं माना। मैं फिल्में करती गई जो मेरे सामने आता गया। करिअर की शुरुआत में आपके पास विकल्प नहीं होते। जो भी मिलता है लेना पड़ता है। मैंने हमेशा गैरपारंपरिक किरदार किए हैं।"

34 वर्षीय बिपाशा ने दस साल में करीब 50 फिल्में की हैं इनमें 'राज', 'कॉर्पोरेट', 'पंख' शामिल हैं। बिपाशा इन दिनों 'आत्मा' के प्रचार में व्यस्त हैं जो 22 मार्च को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिपाशा बसु, बॉलीवुड, किरदार, Bipasha Basu, Bollywood, Character
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com