विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

'डियर जिंदगी' में आलिया के किरदार से युवाओं का ताल्लुक अलग किस्म का : गौरी

'डियर जिंदगी' में आलिया के किरदार से युवाओं का ताल्लुक अलग किस्म का : गौरी
आलिया भट्ट और शाहरुख खान अभिनीत 'डियर जिंदगी' 25 नवंबर को होगी रिलीज.
नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्म 'डियर जिंदगी' की निर्देशक गौरी शिंदे का कहना है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट के किरदार के साथ युवा पीढ़ी का एक अलग किस्म का ताल्लुक होगा. गौरी ने अपने एक बयान में यह बात कही.

निर्देशक ने कहा, "इस फिल्म में आलिया के किरदार से युवा पीढ़ी का एक अलग तरह का ताल्लुक होगा. जिस प्रकार की स्थितियों का वह सामना करती हैं, लोगों से मिलती हैं तथा प्यार और रिश्ते की तरफ उसके विचार आज के हमारे समाज के मानदंडों का प्रतिबिंब हैं."

फिल्म के प्रचार के लिए निर्माताओं ने डेटिंग एप 'टिंडर' के साथ संयोजन किया है और इसके एक टीजर में आलिया को इस एप के जरिए अपने सही साथी की खोज करते देखा जा रहा है. गौरी ने कहा कि टिंडर एप के साथ संयोजन काफी अच्छा है. 'डियर जिंदगी' इस माह 25 नवंबर को रिलीज होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, आलिया भट्ट, डियर जिंदगी, गौरी शिंदे, Shahrukh Khan, Alia Bhatt, Dear Zindagi, Gauri Shinde
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com