बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेत्री आलिया भट्ट को मंगलवार को उनके 23वें जन्मदिन पर करन जौहर व आतिया शेट्टी सरीखी बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी। आलिया इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'कपूर एंड सन्स' के प्रचार में व्यस्त हैं। बधाई देने वालों में श्रद्धा कपूर, आलिया के पिता महेश भट्ट भी शामिल रहे।
आलिया ने फिल्म 'संघर्ष' में बाल-कलाकार की हैसियत से अभिनय किया था। उन्होंने करण जौहर के निर्देशन में बनी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के साथ बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत की।
डैडी महेश महेश भट्ट ने आलिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, 'मेरी बच्ची आलिया भट्ट तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो!'
करन जौहर : आलिया को जन्मदिन मुबारक हो!
श्रद्धा कपूर : जन्मदिन मुबारक हो दोस्त! अधिक खुशियां और सफलता मिले और आपके सपने साकार हों।
आतिया शेट्टी : खूबसूरत लड़की आलिया भट्ट को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मिलाप जावेरी : आलिया भट्ट को जन्मदिन मुबारक हो! दिन अद्भुत रहे और साल मंगलमय हो!
सोफी चौधरी : आलिया को जन्मदिन मुबारक हो। यह साल सफलता, आनंद और खुशियों से भरा हो।
गौरी खान : आलिया भट्ट को जन्मदिन मुबारक हो। उनका जन्मदिन मेरी मां के जन्मदिन के साथ आता है। अल्लाह आपको सफल व सुखी बनाए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
आलिया ने फिल्म 'संघर्ष' में बाल-कलाकार की हैसियत से अभिनय किया था। उन्होंने करण जौहर के निर्देशन में बनी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के साथ बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत की।
डैडी महेश महेश भट्ट ने आलिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, 'मेरी बच्ची आलिया भट्ट तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो!'
करन जौहर : आलिया को जन्मदिन मुबारक हो!
Happy birthday darling!!! @aliaa08 ...have a blessed year!!!!! Big hug and kiss.... pic.twitter.com/6qv3GRLM7Q
— Karan Johar (@karanjohar) March 14, 2016
श्रद्धा कपूर : जन्मदिन मुबारक हो दोस्त! अधिक खुशियां और सफलता मिले और आपके सपने साकार हों।
Happy birthday fellow fish!!! Wish you endless happiness, success.. And hope all your dreams come true!!! Keep shining!!! @aliaa08
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) March 15, 2016
आतिया शेट्टी : खूबसूरत लड़की आलिया भट्ट को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Happy birthday pretty girl @aliaa08!! hope you have the most amazing day and year!!!
— Athiya Shetty (@theathiyashetty) March 15, 2016
मिलाप जावेरी : आलिया भट्ट को जन्मदिन मुबारक हो! दिन अद्भुत रहे और साल मंगलमय हो!
सोफी चौधरी : आलिया को जन्मदिन मुबारक हो। यह साल सफलता, आनंद और खुशियों से भरा हो।
गौरी खान : आलिया भट्ट को जन्मदिन मुबारक हो। उनका जन्मदिन मेरी मां के जन्मदिन के साथ आता है। अल्लाह आपको सफल व सुखी बनाए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आलिया भट्ट, महेश्ा भट्ट, आलिया का जन्मदिन, करन जौहर, आतिया शेट्टी, Alia Bhatt, Mahesh Bhatt, Alia Bhatt Birthday, Karan Johar, Athia Shetty