
आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
मुंबई:
आमतौर पर सितारों को बुरा लगता है जब मीडिया उनका पीछा करता है, मगर अलिया को बुरा नहीं लगता। वह कहती हैं कि अगर मीडिया उनका फोटो नहीं खींचेगी, तो उनका दिल दुखेगा। कई बार जब वह अपने दोस्त सिद्धार्थ के घर के आसपास दिखती हैं तो अक्सर फोटोग्राफर उनके पीछे होते हैं और फोटो खींचते हैं, मगर उन्हें इस बात का बुरा नहीं लगता, क्योंकि कई बार वह कह चुकी हैं कि मीडिया की भीड़, ग्लैमर, स्टारडम, ये सब उन्हें बहुत पसंद है और इसी के बीच वह जिंदा रहना चाहती हैं।
यही वजह है कि अलिया ने मीडिया को बताया कि मुझे मीडिया से बुरा नहीं लगता। आलिया को कोई ऐतराज नहीं अगर मीडिया उनके पीछे-पीछे घूमे और उनका फोटो खींचे। बस मीडिया को ये ख्याल रखना है कि उनके घर की दीवार के बाहर तक रहना है।
आलिया ये भी कहती हैं कि "असल में मुझे अच्छा लगता है जब मीडिया मेरा पीछा करती है। अगर मैं उनसे कुछ कह दूं और वे मेरी तस्वीर खींचना बंद कर देंगे तो मैं उनसे खुद कहूंगी की मेरी फ़ोटो खींचो प्लीज।
यही वजह है कि अलिया ने मीडिया को बताया कि मुझे मीडिया से बुरा नहीं लगता। आलिया को कोई ऐतराज नहीं अगर मीडिया उनके पीछे-पीछे घूमे और उनका फोटो खींचे। बस मीडिया को ये ख्याल रखना है कि उनके घर की दीवार के बाहर तक रहना है।
आलिया ये भी कहती हैं कि "असल में मुझे अच्छा लगता है जब मीडिया मेरा पीछा करती है। अगर मैं उनसे कुछ कह दूं और वे मेरी तस्वीर खींचना बंद कर देंगे तो मैं उनसे खुद कहूंगी की मेरी फ़ोटो खींचो प्लीज।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं