विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर से टक्कर नहीं : आलिया भट्ट

'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर से टक्कर नहीं : आलिया भट्ट
मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में उनका किरदार करीना कपूर की टक्कर में नहीं है। आलिया ने को बताया, "मैं फिल्म 'उड़ता पंजाब' में करीना को टक्कर नहीं दे रही हूं। फिल्म में चार अलग कहानियां हैं। करीना की कहानी मेरी कहानी से अलग है। इसी तरह शाहिद और दलजीत दोसांझ की भी अलग कहानियां होंगी।"

'उड़ता पंजाब' में आलिया पहली बार किसी अन्य अभिनेत्री के साथ भूमिका निभाएंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या आपको बॉलीवुड में साथी अभिनेत्रियों से मुकाबले का अहसास होता है? जवाब में आलिया ने कहा, "प्रतियोगिता जीवन का अभिन्न अंग है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी को भी आसपास जो भी हो रहा है, उस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। हम सभी एक दूसरे के लिए खुश हैं और हम सभी को एक दूसरे पर गर्व है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, करीना कपूर, उड़ता पंजाब, शाहिद कपूर, Alia Bhatt, Kareena Kapoor, Udta Punjab, Shahid Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com