विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2012

दामाद अक्षय ने कहा, पूरी तरह स्वस्थ हैं राजेश खन्ना

दामाद अक्षय ने कहा, पूरी तरह स्वस्थ हैं राजेश खन्ना
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले राजेश खन्ना के बारे में उनके दामाद अक्षय कुमार ने गुरुवार को बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले राजेश खन्ना के बारे में उनके दामाद अक्षय कुमार ने गुरुवार को बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

ऐसी खबरें आईं थी कि खन्ना ने भोजन लेना बंद कर दिया है और कल रात उनकी तबियत काफी बिगड़ गई।
खन्ना की बेटी ट्विंकल के पति अक्षय आज 69 साल के अदाकार से मिलने उनके आवास आशीर्वाद पहुंचे। वह खन्ना को छज्जे (बालकोनी) तक लाए जहां उन्होंने बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों का हाथ हिलाकर स्वागत किया। अलग हो चुकी उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया भी खन्ना के बगल में खड़ी थीं।

खन्ना के बंगले के बाहर अक्षय ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ये सब पूरी तरह अफवाह है कि वह ठीक नहीं। इसके उलट वह ठीक से भी बेहतर हैं। आपलोगों को जो सूचना मिली है वह पूरी तरह गलत है।’’ खन्ना के प्रबंधक ने कल रात जानकारी दी थी कि अदाकार अस्वस्थ हैं। इससे पहले अप्रैल में खन्ना को कमजोरी और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Rajesh Khanna Sickness, अक्षय कुमार, राजेश खन्ना की बीमारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com