विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2013

बॉलीवुड में पाक कलाकारों का अहम योगदान : अक्षय कुमार

बॉलीवुड में पाक कलाकारों का अहम योगदान : अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का फाइल फोटो
कराची:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय मनोरंजन उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों की भागीदारी का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने फिल्म उद्योग में विविधता के रंग भरे हैं।

अक्षय कुमार ने कहा, उनकी सशक्त संवाद अदायगी से लेकर शानदार संगीत प्रतिभा के साथ पाकिस्तानी कलाकारों ने बॉलीवुड में अहम योगदान दिया है। बॉलीवुड के कई यादगार गीतों में से कई गीत पाकिस्तानी गायकों ने गाए हैं तथा उनके साथ काम करने की अनंत संभावनाएं हैं।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून को दिए साक्षात्कार में 46 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि पाकिस्तान के शीर्ष हास्य कलाकार उमर शरीफ से उन्होंने काफी कुछ सीखा है और वह उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं।

अक्षय कुमार की ‘बॉस’ फिल्म पिछले सप्ताह ही रिलीज हुई है। उन्होंने कहा, जब मैंने 20 साल पहले बॉलीवुड में कदम रखा था, मैं तब से उमर शरीफ को देख रहा हूं और वह अब तक के सबसे बेहतरीन हास्य कलाकार हैं। उन्होंने कहा, उमर शरीफ की टाइमिंग गजब की है। सतही तौर पर आप हास्य कलाकार हो सकते हैं, लेकिन यदि आपकी टाइमिंग सही नहीं है तो आपका मजाक खत्म हो जाता है। मिस्टर उमर शरीफ, मैं आपके तोहफे को सलाम करता हूं। पाकिस्तान सिनेमा को नए सिरे से पनपता हुआ देखकर खुशी महसूस करने वाले अक्षय कुमार ने उम्मीद जताई कि पाक सिनेमा फले फूलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी कलाकार, बॉलीवुड, अक्षय कुमार, Pakistani Artist, Bollywood, Akshay Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com