
11 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट - एक प्रेम कथा'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चर्चा में 'टायलेट: एक प्रेमकथा' का ट्रेलर, पीएम कर चुके तारीफ
यूट्यूब और फेसबुक पर ट्रेलर को मिले 3 करोड़ से ज्यादा हिट्स
11 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का ट्रेलर फेसबुक और यूट्यूब दोनों प्लैटफॉर्म पर हिट रहा है. यूट्यूब पर इसे 1.5 करोड़ हिट मिले. जबकि इसे फेसबुक पर अब तक 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. इसी के साथ यह फेसबुक पर अब तक सबसे ज्यादा बार देखा गया ट्रेलर बन गया है.
Good effort to further the message of cleanliness. 125 crore Indians have to continue working together to create a Swachh Bharat. https://t.co/C0XKPpguW7
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2017
स्वच्छ भारत का संदेश देती अक्षय की फिल्म के इस ट्रेलर की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. अक्षय कुमार ने रविवार को अपनी फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर पोस्ट किया. पीएम मोदी ने अक्षय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने का अच्छा प्रयास है. स्वच्छ भारत बनाने के लिये 125 करोड़ भारतियों को एकसाथ मिलकर काम करना होगा.'
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का ट्रेलर रविवार को रिलीज हुआ है. इसको फिल्म 'दम लगा के हइशा' के डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अक्षय 'केशव' और भूमि 'जया' का किरदार निभा रहे हैं. केशव केवल एक ही सपना देखता है, अपनी शादी का. उसकी मुलाकात होती है जया यानी भूमि पेडनेकर से और फिर दोनों को प्यार हो जाता है. एक ओर जहां केशव बेहद भोला शख्स है, वहीं जया खुले विचारों वाली और आगे की सोच रखने वाली लड़की है. सब सही चल रहा होता है लेकिन केशव से शादी के बाद जैसे ही जया को पता चलता है कि उसे खुले में शौच जाना होगा तो सब बदल जाता है.
देखें: ट्रेलर का वीडियो...
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' एक हास्य-व्यंग्य फिल्म है जो ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के महत्व जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं