
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करण जौहर ने कहा, 'लोगों के दिमाग में धारणाएं बनी हुई हैं'
करण ने कहा अक्षय को इस पुरस्कार के लिए मिलनी चाहिए बधाइयां
मैं उम्मीद करता हूं एक दिन मुझे भी यह पुरस्कार मिले: करण जौहर
बता दें कि जैसे ही नेशनल फिल्म अवॉर्ड जूरी के अध्यक्ष प्रियदर्शन ने यह घोषित किया कि इस साल का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अक्षय कुमार को चुना गया है, सोशल मीडिया यपर इस फैसले की आलोचना होने लगी. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी सवाल उठाए गए कि 'दंगल' के आमिर खान और फिल्म 'अलीगढ़' के मनोज वाजपेयी को पीछे छोड़ते हुए अक्षय कुमार को यह पुरस्कार कैसे दिया गया.
करण जौहर, अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के काफी अच्छे दोस्त हैं और करण के चैट शो 'काफी विद करण' के इस सीजन में भी अक्षय और ट्विंकल नजर आ चुके हैं.

करण को नहीं लगता कि अक्षय कुमार को यह पुरस्कार बिना उनके हुनर के मिला है और अक्षय को उनकी इस सफलता के लिए सम्मान मिलना चाहिए. एनडीटीवी से बात करते हुए करण ने कहा, 'मुझे लगता है अक्षय कुमार को यह पुरस्कार काफी पहले ही मिल जाना चाहिए था क्योंकि वह इस व्यवसाय के काफी जानकार हैं. वह एक टैलेंटिड और मेहनती एक्टर हैं. मैं काफी खुश हूं कि अक्षय ने यह पुरस्कार जीता क्योंकि वह इसके लायक थे.' करण ने कहा मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे भी एक दिन यह पुरस्कार मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं