विज्ञापन
This Article is From May 24, 2012

फिल्मों की तुलना में टीवी की पहुंच अधिक : अक्षय

नई दिल्ली: बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा टेलीविजन के लोकप्रिय धारावाहिक 'सीआईडी' में अपनी आने वाली फिल्म 'राउडी राठौर' का प्रचार करते नजर आएंगे। अक्षय का कहना है कि टीवी ने इतनी तरक्की कर ली है कि उसकी पहुंच फिल्मों से अधिक हो गई है।

अक्षय (44) ने 'सीआईडी' के लिए शूटिंग के दौरान बताया, "टीवी बहुत महत्वपूर्ण है। आज टीवी को छोटा कहना गलत है। टेलीविजन एक बड़ा माध्यम है, और इसकी फिल्मों से अधिक पहुंच है।"

जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने अपनी फिल्म के प्रचार के लिए सीआईडी ही क्यों चुना तो उन्होंने कहा, "यह एक प्रसिद्ध और अच्छा धारावाहिक है।"

वहीं फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री सोनाक्षी भी मानती हैं कि धारावाहिक की काफी अधिक पहुंच है।

सोनाक्षी (24) ने कहा, "मेरे काफी सारे मित्र हैं, जो एक साथ इस कार्यक्रम को देखते हैं। एसीपी प्रद्युम्न (शिवाजी साटम) बहुत मशहूर है।"

कार्यक्रम की प्रचार कड़ी में अक्षय एक शॉपिंग मॉल में स्टंट करते नजर आएंगे। प्रभु देवा निर्देशित 'राउडी राठौर' एक जून को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com