
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजय दत्त की बायोपिक को 180 करोड़ रुपये में खरीदा गया
राजकुमार हिरानी और आमिर खान की फिल्म 'पीके' को मिला था 110 करोड़ का ऑफर
रणबीर कपूर की इस फिल्म के सैटेलाइट्स अभी खरीदे जाने बाकी हैं
'पीके' को 110 करोड़ में खरीदा गया था और इस कीमत में उसके सैटेलाइट राइट्स भी शामिल थे. ऐसे में संजय दत्त की बायोपिक में जबरदस्त विश्वास जताते हुए स्टार फॉक्स स्टूडियो ने इसे भारी कीमत में खरीदा है. डीएनए ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है, ' सबसे अहम बात है कि फिल्म का मुनाफा 85-15 में विभाजित किया जाएगा. यानी इस फिल्म की कमाई का 85 प्रतिशत हिरानी को और 15 प्रतिशत स्टूडियो का होगा.'
बता दें कि राजकुमार हिरानी की 'थ्री ईडियट्स' और 'पीके' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. लेकिन यह पहली बार है जब राजू हिरानी बायोपिक बना रहे हैं. डीएनए ने अपनी रिपोर्ट में एक ट्रेड एनलिस्ट के हवाले से कहा है, ' हिरानी ने 'थ्री ईडियट्स' और 'पीके' में कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं लेकिन ऐसा वह आमिर के साथ मिलकर कर पाए हैं, वो आमिर जो बिना हिरानी के भी ऐसे रिकॉर्ड बना चुके हैं. राजू हिरानी की क्षमताओं पर कोई शक नहीं है लेकिन क्या वह आमिर के बिना ऐसा कुछ कर पाएंगे यह देखने वाली बात होगी.'

संजय दत्त की इस बायोपिक में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग करते हुए हाल ही में रणबीर के कुछ फोटो मीडिया में सामने आए थे जिसमें रणबीर हू-ब-हू संजय दत्त की तरह नजर आ रहे थे. रणबीर के इस लुक के सामने आने के बाद लोगों में इस फिल्म को लेकर ऐक्साइटमेंट और भी तेज हो गया है. इस फिल्म में मनीषा कोइराला, नर्गिस का किरदार करते हुए नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं