
मुंबई:
काजोल और अजय देवगन काजोल की मां और अभिनेत्री तनुजा की सेव इनवायरमेंट मुहिम के समर्थन में शनिवार को लोनावला पहुंचे और अपने बचपन की यादें ताजा की।
तनुजा लोनावला में लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैला रही हैं। उनका यहां एक घर भी है। इस मौके पर काजोल ने कहा, इस जगह को लेकर मेरी कई यादें हैं। तब यह जगह वीरान होती थी। हमारे इलाके में हमारे अलावा बस एक और घर था। मैंने यहां साइकिल चलाना सीखा, लेकिन अब चारों तरफ घर हो गए हैं और सामने एक पार्क भी बन गया है।
अजय ने कहा, अब लोनावला मुम्बई की तरह भीड़भाड़ वाली जगह बन गई है। मैं बचपन में यहां खूब आया करता था खासकर बारिश के मौसम में। तब मैं या तो स्कूल से छुट्टी लेता था या फिर स्कूल गोल कर देता था। तब यह एक खुली जगह होती थी, लेकिन अब लोनावला और मुम्बई में कोई फर्क नहीं है।
तनुजा लोनावला में लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैला रही हैं। उनका यहां एक घर भी है। इस मौके पर काजोल ने कहा, इस जगह को लेकर मेरी कई यादें हैं। तब यह जगह वीरान होती थी। हमारे इलाके में हमारे अलावा बस एक और घर था। मैंने यहां साइकिल चलाना सीखा, लेकिन अब चारों तरफ घर हो गए हैं और सामने एक पार्क भी बन गया है।
अजय ने कहा, अब लोनावला मुम्बई की तरह भीड़भाड़ वाली जगह बन गई है। मैं बचपन में यहां खूब आया करता था खासकर बारिश के मौसम में। तब मैं या तो स्कूल से छुट्टी लेता था या फिर स्कूल गोल कर देता था। तब यह एक खुली जगह होती थी, लेकिन अब लोनावला और मुम्बई में कोई फर्क नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं