
अजय देवगन और काजोल की वीडियो से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल अपनी फिल्मों में हमेशा अपने दर्शकों को हंसाती रही हैं. फिलहाल उनकी फिल्म तो नहीं आ रही, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे दर्शक तो हंस पड़ेंगे, लेकिन अजय देवगन का दिमाग 'सटक' गया.
दरअसल, काजोल ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने पति अजय देवगन को मराठी सिखाने की कोशिश करती दिख रही हैं. इसमें अजय का मराठी बोलने का अंदाज भी देखने लायक है.
काजोल इस वीडियो में दर्शकों से कहती हैं कि दोस्तों हम मराठी शो ‘चला हवा येऊ द्या’ की शूटिंग के लिए जा रहे हैं, और मैं अजय को थोड़ी-सी मराठी सिखाने जा रही हूं और अजय को इस बारे में मालूम नहीं है.
काजोल अजय देवगन को बुलाती हैं और उनसे पूछती हैं, पता है ना कि क्या बोलना है? अजय पूछते हैं क्या? इस पर काजोल उन्हें शो का मराठी नाम लेकर बताती है. काजोल कई बार इस नाम को दोहराती है, लेकिन अजय एक ही बार बोल पाते हैं. इसके बाद अपनी फिल्म 'सिंघम' का डायलॉग 'अता माझी सटकली' बोलकर चले जाते हैं.
काजोल और अजय देवगन की शादी को 18 साल हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. दिवाली पर अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' रिलीज होने वाली है.
दरअसल, काजोल ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने पति अजय देवगन को मराठी सिखाने की कोशिश करती दिख रही हैं. इसमें अजय का मराठी बोलने का अंदाज भी देखने लायक है.
काजोल इस वीडियो में दर्शकों से कहती हैं कि दोस्तों हम मराठी शो ‘चला हवा येऊ द्या’ की शूटिंग के लिए जा रहे हैं, और मैं अजय को थोड़ी-सी मराठी सिखाने जा रही हूं और अजय को इस बारे में मालूम नहीं है.
काजोल अजय देवगन को बुलाती हैं और उनसे पूछती हैं, पता है ना कि क्या बोलना है? अजय पूछते हैं क्या? इस पर काजोल उन्हें शो का मराठी नाम लेकर बताती है. काजोल कई बार इस नाम को दोहराती है, लेकिन अजय एक ही बार बोल पाते हैं. इसके बाद अपनी फिल्म 'सिंघम' का डायलॉग 'अता माझी सटकली' बोलकर चले जाते हैं.
काजोल और अजय देवगन की शादी को 18 साल हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. दिवाली पर अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं