
दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय'.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अजय देवगन ने रिलीज़ किया 'शिवाय' का दूसरा ट्रेलर.
इस शुक्रवार को 'ऐ दिल है मुश्किल' के साथ रिलीज़ हो रही है 'शिवाय'.
निर्देशक के तौर पर अजय देवगन की पहली फिल्म है 'शिवाय'.
यह निर्देशक के तौर पर अजय देवगन की पहली फिल्म है जिसके अभिनेता भी वह खुद ही हैं. फिल्म उनकी होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. अजय की छवि एक एक्शन हीरो के तौर पर है जिसे उन्होंने फिल्म में भुनाने की कोशिश की है.
ट्विटर पर ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ''शिवाय' का दूसरा ट्रेलर आ गया है, देखकर बताएं कैसा है?'
Another side to Shivaay, check out the second trailer and tell me what you think?? https://t.co/43FVLdtd4j
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 24, 2016
ट्रेलर में अजय के भरपूर एक्शन के बीच एक भावनात्मक कहानी भी दिखाई जा रही है. ट्रेलर के हिसाब से फिल्म में अजय अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं और अपनी बेटी के साथ अच्छा समय बिताकर उसे अच्छी परवरिश देने की कोशिश कर रहे हैं. फिल्म में सायशा सहगल और एरिका कार भी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं.
फिल्म के दोनों ही ट्रेलर टेम्पटिंग हैं यानी फिल्म की कहानी के लिए उत्सुकता पैदा करने वाले हैं. फिल्म की असल कहानी क्या है यह तो 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में ही पता चलेगा. इस दिन करण जौहर की रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल भी रिलीज़ हो रही है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अजय देवगन, शिवाय, शिवाय का दूसरा ट्रेलर, ऐ दिल है मुश्किल, Ajay Devgn, Ajay Devgan, Shivaay, Second Trailer Of Shivaay, Ae Dil Hai Mushkil