विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

'शिवाय' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज़, क्या आपने देखा अजय देवगन का जबरदस्त एक्शन?

'शिवाय' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज़, क्या आपने देखा अजय देवगन का जबरदस्त एक्शन?
दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय'.
नई दिल्ली: दीवाली पर रिलीज़ हो रही अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का दूसरा ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया. यह ट्रेलर इमोशन, एक्शन और ड्रामा से भरा हुआ है जिसमें परिवार का महत्व बताया गया है.

यह निर्देशक के तौर पर अजय देवगन की पहली फिल्म है जिसके अभिनेता भी वह खुद ही हैं. फिल्म उनकी होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. अजय की छवि एक एक्शन हीरो के तौर पर है जिसे उन्होंने फिल्म में भुनाने की कोशिश की है.

ट्विटर पर ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ''शिवाय' का दूसरा ट्रेलर आ गया है, देखकर बताएं कैसा है?'
 
ट्रेलर में अजय के भरपूर एक्शन के बीच एक भावनात्मक कहानी भी दिखाई जा रही है. ट्रेलर के हिसाब से फिल्म में अजय अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं और अपनी बेटी के साथ अच्छा समय बिताकर उसे अच्छी परवरिश देने की कोशिश कर रहे हैं. फिल्म में सायशा सहगल और एरिका कार भी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं.

फिल्म के दोनों ही ट्रेलर टेम्पटिंग हैं यानी फिल्म की कहानी के लिए उत्सुकता पैदा करने वाले हैं. फिल्म की असल कहानी क्या है यह तो 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में ही पता चलेगा. इस दिन करण जौहर की रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल भी रिलीज़ हो रही है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय देवगन, शिवाय, शिवाय का दूसरा ट्रेलर, ऐ दिल है मुश्किल, Ajay Devgn, Ajay Devgan, Shivaay, Second Trailer Of Shivaay, Ae Dil Hai Mushkil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com