विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2013

तंग कपड़ों की वजह से फिल्में सफल नहीं होती : अजय देवगन

तंग कपड़ों की वजह से फिल्में सफल नहीं होती : अजय देवगन
भोपाल: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पिछले कुछ समय से हल्की फुल्की हास्य मनोरंजन फिल्मों में ही नजर आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि अजय उस तरह की फिल्मों में काम नहीं करना चाहते, जो परिवार के साथ देखी न जा सकती हों। उनका कहना है कि अश्लील दृश्यों और तंग कपड़ों से फिल्में सफल नहीं होतीं, यह एक मिथक है कि इस तरह की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शक जुटा सकती हैं।

अजय ने हाल के वर्षों में 'गोलमाल' 'बोल बच्चन' 'सन ऑफ सरदार' और 'सिंघम जैसी पारिवारिक मनोरंजक फिल्में ही की हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही हैं।

प्रकाश झा की आनेवाली फिल्म 'सत्याग्रह' की शूटिंग के दौरान एक साक्षात्कार में अजय ने कहा, मैंने ऐसी फिल्में न करने का फैसला किया है, जिसे आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते। मैं (ए) सर्टिफिकेट वाली फिल्में नहीं करना चाहता हूं।

एक सिनेमा प्रेमी के हैसियत से अजय को हर तरह की फिल्में देखना पसंद है। उन्होंने कहा, मैं व्यावसायिक, पारिवारिक, हास्य हर तरह की फिल्में देखता हूं। कई बार ऐसा होता है कि आप फिल्म देखना शुरू करते हैं और उससे बंध जाते हैं, अभी हाल ही में मैंने फिल्म 'डिसेंडेंट' देखी। यह इतनी कमाल की फिल्म है कि आप फिल्म के बीच में उठ नहीं सकते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय देवगन, सत्याग्रह, बॉलीवुड न्यूज, Ajay Devgan, Satyagraha, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com