विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2012

ताकत का फायदा उठा रहा है यशराज फिल्म्स : अजय देवगन

ताकत का फायदा उठा रहा है यशराज फिल्म्स : अजय देवगन
नई दिल्ली/मुंबई: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को अभिनेता-निर्माता अजय देवगन से एक शिकायत मिली है जिसमें उन्होंने कहा है कि यशराज फिल्म्स इस महीने अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए बाजार में अपनी प्रभावशाली स्थिति का दुरुपयोग कर रहा है।

देवगन ने सीसीआई से शिकायत की है कि यशराज फिल्म्स अपनी प्रभावशाली स्थिति का इस्तेमाल करते हुए सिनेमाघर मालिकों से यह कह रही है कि वे निर्माण कंपनी की अगली रीलीज ‘जब तक है जान’ को 13 नवंबर को रीलीज हो रही उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ से ज्यादा स्क्रीन मुहैया कराएं।

सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आयोग को देवगन की यशराज फिल्म्स के खिलाफ शिकायत मिली है और वे इस पर विचार कर रहे हैं और इस पर अंतिम फैसला लिया जाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ajay Devgan, अजय देवगन, यशराज फिल्म्स, Yashraj Films, शिकायत