विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

12 साल बाद ऐश्वर्या बन सकती हैं अजय देवगन की हीरोइन

12 साल बाद ऐश्वर्या बन सकती हैं अजय देवगन की हीरोइन
ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्मकार मिलन लुथरिया ने अपनी फिल्म 'बादशाहों' के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफर दिया है। ऐश्वर्या इस फिल्म में अजय देवगन के साथ होंगी। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या को उनकी भूमिका और फिल्म की कहानी अच्छी लगी है मगर अब तक ऐश्वर्या राय ने अपनी मंजूरी नहीं दी है।

कई फिल्मों में अजय के साथ काम करने वाली अभिनेत्री करीना कपूर के इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काम करने की खबरें आई थीं, मगर किन्हीं कारणों से करीना इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं।

उसके बाद प्रियंका चोपड़ा का नाम भी जुड़ा था। मगर अब सूत्र बताते हैं कि ऐश्वर्या राय के पास मिलन ने ऑफर भेजा है और अगर ऐश्वर्या इस फिल्म में काम करती हैं तो करीब 12 साल बाद अजय देवगन और ऐश्वर्या राय एक साथ काम करेंगे। 2004 में ऐश्वर्या और अजय फिल्म 'रेनकोट' और फिल्म 'ख़ाकी' में एक साथ परदे पर नजर आए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बादशाहों, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय बच्चन, मिलन लथुरिया, Badshahon, Milan Luthria, Aishwarya Rai