अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में जो चीज सबसे अच्छी लगती है वह ऐश्वर्या का अपने करीबी लोगों से बिना किसी शर्त के प्यार करना है। 20 अप्रैल को अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के नौ साल पूरे हो जाएंगे। अभिनेता ने ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ बातचीत में अपनी सुपरस्टार पत्नी की जमकर तारीफें कीं।
40 साल के अभिनेता से जब एक प्रशंसक ने पूछा कि उन्हें ऐश्वर्या की कौन की चीज सबसे अच्छी लगती है तो उन्होंने जवाब में लिखा, ‘‘वह (लोगों से) बिना किसी शर्त के प्यार करती हैं।’’ अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ ना कहो’, ‘गुरु’, ‘रावण’ शामिल हैं। अभिनेता ने कहा कि वह ऐश्वया के साथ फिर से पर्दे पर दिखना चाहेंगे।
अभिषेक से जब एक प्रशंसक ने ऐश्वर्या के साथ फिल्म में काम करने के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मैं बिल्कुल करना चाहूंगा।’’ ऐश्वर्या आखिरी बार फिल्म ‘जज्बा’ में नजर आयी थीं और अब उमंग कुमार की नई फिल्म ‘सरबजीत’ में दिखायी देंगी। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर 14 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
She loves unconditionally https://t.co/hQOpYUZqGR
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 11, 2016
40 साल के अभिनेता से जब एक प्रशंसक ने पूछा कि उन्हें ऐश्वर्या की कौन की चीज सबसे अच्छी लगती है तो उन्होंने जवाब में लिखा, ‘‘वह (लोगों से) बिना किसी शर्त के प्यार करती हैं।’’ अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ ना कहो’, ‘गुरु’, ‘रावण’ शामिल हैं। अभिनेता ने कहा कि वह ऐश्वया के साथ फिर से पर्दे पर दिखना चाहेंगे।
The day my daughter was born. https://t.co/nf17BJIsV0
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 11, 2016
अभिषेक से जब एक प्रशंसक ने ऐश्वर्या के साथ फिल्म में काम करने के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मैं बिल्कुल करना चाहूंगा।’’ ऐश्वर्या आखिरी बार फिल्म ‘जज्बा’ में नजर आयी थीं और अब उमंग कुमार की नई फिल्म ‘सरबजीत’ में दिखायी देंगी। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर 14 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
Well.... Thankfully, alive. https://t.co/ECzl5fYh5k
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 11, 2016
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, बिना शर्ता प्यार, अमिताभ बच्चन, आराध्या बच्चन, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Unconditional Love, Amitabh Bachchan, Aaradhya Bachchan