विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2013

‘हैप्पी एनिवर्सरी’ में साथ दिखेंगे ऐश्वर्या, अभिषेक

‘हैप्पी एनिवर्सरी’ में साथ दिखेंगे ऐश्वर्या, अभिषेक
मुंबई: पति-पत्नी अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन निर्माता गौरांग दोशी की फिल्म ‘हैप्पी एनिवर्सरी’ में साथ-साथ नजर आएंगे।

अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल स्टारर ‘आंखें’ (2002) और ‘दीवार’ (2004) के निर्माता रहे गौरांग दो फिल्मों के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं।

वैवाहिक संबंधों पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन प्रहलाद कक्कड़ कर रहे हैं। बेटी आराध्या के जन्म के बाद यह ऐश्वर्या की भी पहली फिल्म होगी।

गौरांग ने बताया, ‘‘हैप्पी एनिवर्सरी के लिए हमने ऐश्वर्या और अभिषेक का नाम तय किया है। दोनों का विवाह आदर्श रूप में है और हमें लगता है कि दोनों इन किरदारों में फिट बैठते हैं। ऐश्वर्या के साथ प्रहलाद और बच्चन के साथ मेरे संबंधों के अलावा दोनों को पटकथा भी पसंद आयी।’’

फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपये है और इसकी शूटिंग अगले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में शुरू होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, गौरांग दोशी, हैप्पी एनिवर्सरी, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Gaurang Doshi, Happy Anniversary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com