विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

सोशल मीडिया पर फिर उड़ी अभिनेता कादर खान के निधन की खबर

सोशल मीडिया पर फिर उड़ी अभिनेता कादर खान के निधन की खबर
कादर खान (फाइल फोटो)
मुंबई: दिग्गज अभिनेता कादर खान के निधन की अफवाहें कोरी अफवाहें निकलीं। कादर के परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने अफवाहें खारिज करते हुए कहा कि वह एकदम ठीक हैं। 78 वर्षीय कादर खान हाल में 'हो गया दिमाग का दही' फिल्म में नजर आए। इसकी निर्देशक फौजिया अर्शी ने शनिवार देर शाम को बताया, 'ये सभी ट्वीट और पोस्ट अफवाहें हैं। वह बिल्कुल ठीक हैं। मेरी देर शाम उनसे बात हुई थी।'

उन्होंने कहा, 'मैं सबसे ऐसी अफवाहें न फैलाने की दरख्वास्त करूंगी।' कादर को 'हिम्मतवाला', 'आंखें' और 'कुली नंबर वन' जैसी फिल्मों में हास्यपूर्ण संवाद अदायगी के लिए आज भी बहुत प्यार से याद किया जाता है। सोशल मीडिया में इससे पहले भी उनके मरने की अफवाहें उड़ी थीं। कादर को वृद्धावस्था संबंधी दिक्कतों के चलते चलने-फिरने में दिक्कत होती है। आए दिन मुंबई स्थित उनके आवास पर उनकी चिकित्सीय जांच होती रहती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोशल मीडिया, अभिनेता, कादर खान, Social Media, Actor, Kader Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com