विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

दीपिका पादुकोण ने अमेरिका के टीवी शो में जाकर किया 'लुंगी डांस', विन डीजल भी साथ

दीपिका पादुकोण ने अमेरिका के टीवी शो में जाकर किया 'लुंगी डांस', विन डीजल भी साथ
अमेरिकी टीवी शो 'द लेट लेट नाइट शो वदि जेम्‍स कॉर्डेन' में दीपिका पादुकोण और विन डीजल
नई दिल्‍ली: दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्‍म 'एक्‍सएक्‍सएक्‍स: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' भले ही बॉक्‍स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं कर पा रही हो, लेकिन इस फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान दीपिका और विन डीजल की जोड़ी काफी सुर्खियां बटोर रही है. यूं तो इस फिल्‍म में कहीं भी डांस नहीं है लेकिन फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान भारत आए विन डीजल दीपिका के साथ लुंगी डांस करते दिखे, तो अ‍ब दीपिका विदेश में जाकर लुंगी डांस सिखाती दिख रही हैं. केवल इतना ही नहीं, बल्कि फिल्‍म 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' के गाने पर जोरदार तरीके से नाचने वाले विन डीजल 'लुंगी डांस' को कुछ और ही समझ रहे थे.

दरअसल पिछली राज दीपिका पादुकोण और विन डीजल अमेरिकी टीवी शो 'द लेट लेट नाइट शो वदि जेम्‍स कॉर्डेन' में हिस्‍सा लेने पहुंचे. इस अमेरिकी शो में भी दीपिका और विन बॉलीवुड के रंग में ही दिखे. इस शो के होस्‍ट जेम्‍स ने दीपिका से स्‍पेशल डिमांड करते हुए एक बार फिर लुंगी डांस करने की मांग की. जेम्‍स खुद भी यह डांस सीखने के लिए तैयार हो गए.
 
deepika padukon
हालांकि अमेरिका में शूट हो रहे इस शो में लुंगी तो नहीं मिली लेकिन दीपिका का लुंगी डांस देखने के लिए होस्‍ट जेम्‍स ने अपना कोट उतार कर दे दिया और उसे लुंगी बना लिया. जेम्‍स ने खुद भी ऐसे ही कोट की लुंगी पहनी. दीपिका पादुकोण और जेम्‍स ने अमेरिकी टीवी शो में पंजाबी म्‍यूजिक पर 'लुंगी डांस' किया.

आप भी देखें दीपिका पादुकोण और जेम्‍स का यह लुंगी डांस



इस शो में होस्‍ट जेम्‍स ने दीपिका से पूछा कि आखिर यह लुंगी डांस क्‍या है क्‍योंकि विन डीजल ने भारत में आकर यह डांस किया. इस पर दीपिका ने बताया कि दरअसल विन डीजल 'लुंगी डांस' को ब्रेक डांस की तरह की डांस की ही एक विधा समझ रहे थे. दीपिका बताती हैं कि भारत में आने के बाद अपने हर इंटरव्‍यू में 'लुंगी डांस' के बारे में काफी गंभीरता से बात कर रहे थे.

बता दें कि विन डीजल पिछले शुक्रवार को अपनी फिल्‍म का प्रमोशन करने भारत आए और उन्‍होंने इस दौरान स्‍टेज पर काफी मस्‍ती की और 'लुंगी डांस' भी किया था.
 
deepika padukon

दीपिका जल्‍द ही भारत लौटकर अपनी अगली फिल्‍म 'पद्मावति' की शूटिंग शुरू करेंगी. डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी उनके साथ नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Deepika Padukone, Vin Diesel, LUNGI DANCE, XXx, XXx - The Return Of Xander Cage, XXx Promotion, James Corden The Late Late Show, Bollywood News In Hindi, दीपिका पादुकोण, विन डीजल, दीपिका पादुकोण विन डीजल, लुंगी डांस, Xxx : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज, जेम्‍स कॉर्डेन, द लेट लेट नाइट शो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com