रणवीर सिंह (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियां ट्विटर का अपने दोस्तों और जानने वालों की फिल्म को प्रमोट करने के लिए खूब सहारा ले रहे हैं. सलमान खान के बाद अब अक्षय कुमार के साथ खड़े हुए हैं एक्टर रणवीर सिंह. उन्होंने तो फिल्म के लिए बाकायदा काउंटडाउन शुरू कर दिया है.
रणवीर सिंह ने आज ट्विटर पर रुस्तम का प्रचार करते हुए लिखा है- बेशकीमती... मेरा फैन बॉय मोमेंट सिर्फ और सिर्फ एक के साथ है और वो हैं अक्षय कुमार। सिर्फ 9 दिन बाकी हैं रुस्तम के...
 
                                                                        
                                    
                                रणवीर सिंह ने आज ट्विटर पर रुस्तम का प्रचार करते हुए लिखा है- बेशकीमती... मेरा फैन बॉय मोमेंट सिर्फ और सिर्फ एक के साथ है और वो हैं अक्षय कुमार। सिर्फ 9 दिन बाकी हैं रुस्तम के...
PRICELESS #Throwback !!!
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) August 3, 2016
My Fanboy moment with the One & Only @akshaykumar ! 😇🙏#9DaysToRustom
(Watch this space!) pic.twitter.com/qCc55IhT14
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं