'ऐ दिल है मुश्किल' का समर्थन कर रहे हैं अनुराग कश्यप.
मुंबई:
पिछले साल पाकिस्तान का अचानक दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश से माफी की मांग करने वाले फिल्मकार अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. अनुराग का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री से सवाल करना उनका अधिकार है.
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण भारत में पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों की रिलीज के विरोध की वजह से निर्माताओं को हो रही परेशानी को लेकर अनुराग कश्यप का गुस्सा प्रधानमंत्री पर फूटा. हाल ही में सिनेमा ओनर्स एंड एक्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोओईएआई) ने फिल्मकार करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को महाराष्ट्र, गोवा व गुजरात के सिंगल स्क्रीन थियेटरों में रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा के साथ पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी प्रमुख भूमिका में हैं.
फिल्मकार ने फिर ट्वीट किया, "मोदी जी आपको पाकिस्तान दौरे के लिए माफी मांगनी चाहिए, जब आप आपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मिलने गए थे. वह 25 दिसंबर की तारीख थी. उसी समय 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग चल रही थी. फिर फिल्म पर प्रतिबंध क्यों?"
लोगों को अनुराग द्वारा इस तरह प्रधानमंत्री से सवाल किया जाना अच्छा नहीं लगा और वे उनकी आलोचना करने लगे. अपने ट्वीट को तर्कसंगत साबित करने के लिए फिल्मकार ने कहा, "मैं इस बात को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं इसलिए शिकायत कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी सरकार से अपनी सुरक्षा की उम्मीद करता हूं. मैं प्रधानमंत्री से इसलिए सवाल कर रहा हूं, क्योंकि मुझे इसका अधिकार है."
फिल्मकार ने कहा, "मैं एक ऐसी पार्टी (आयोजन) को संबोधित नहीं करूंगा, जो अनावश्यक और अप्रासंगिक हो और जहां फिल्म जगत के खिलाफ जाने की कोशिश हो रही हो. हर कोई अपने लिए हमारा इस्तेमाल कर रहा है और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है."
अनुराग ने कहा, "दो देशों के बीच एक सही व्यापार को किसी भी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना चाहिए, क्योंकि हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है." 'देव डी' और 'गुलाल' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अनुराग ने कहा, "देश के लिए जो मेरे प्यार पर गुस्सा कर सवाल खड़े कर रहा है, उसे या तो सीमा पर या किसी भी सम्मानजनक तौर पर भारत के प्रति अपने प्यार को साबित करना चाहिए. सोशल मीडिया पर चिल्लाकर नहीं."
अनुराग ने कहा, "मोदी जी, हां हमें सुरक्षा चाहिए. अब समय आ गया है. मैं अंधे कट्टरपंथियों के डर के साए में जीने से इनकार करता हूं, जिनका मानना है कि आप प्रधानमंत्री से सवाल नहीं कर सकते या उनसे किसी चीज की उम्मीद नहीं कर सकते."
खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्म 'रईस' पर भी दबाव है, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण भारत में पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों की रिलीज के विरोध की वजह से निर्माताओं को हो रही परेशानी को लेकर अनुराग कश्यप का गुस्सा प्रधानमंत्री पर फूटा. हाल ही में सिनेमा ओनर्स एंड एक्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोओईएआई) ने फिल्मकार करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को महाराष्ट्र, गोवा व गुजरात के सिंगल स्क्रीन थियेटरों में रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा के साथ पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी प्रमुख भूमिका में हैं.
फिल्मकार ने फिर ट्वीट किया, "मोदी जी आपको पाकिस्तान दौरे के लिए माफी मांगनी चाहिए, जब आप आपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मिलने गए थे. वह 25 दिसंबर की तारीख थी. उसी समय 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग चल रही थी. फिर फिल्म पर प्रतिबंध क्यों?"
लोगों को अनुराग द्वारा इस तरह प्रधानमंत्री से सवाल किया जाना अच्छा नहीं लगा और वे उनकी आलोचना करने लगे. अपने ट्वीट को तर्कसंगत साबित करने के लिए फिल्मकार ने कहा, "मैं इस बात को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं इसलिए शिकायत कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी सरकार से अपनी सुरक्षा की उम्मीद करता हूं. मैं प्रधानमंत्री से इसलिए सवाल कर रहा हूं, क्योंकि मुझे इसका अधिकार है."
Just to make it clear, I complain because I expect my government to protect us, I question the PM because I have every right to..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
फिल्मकार ने कहा, "मैं एक ऐसी पार्टी (आयोजन) को संबोधित नहीं करूंगा, जो अनावश्यक और अप्रासंगिक हो और जहां फिल्म जगत के खिलाफ जाने की कोशिश हो रही हो. हर कोई अपने लिए हमारा इस्तेमाल कर रहा है और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है."
I am not going to address a party that has become redundant and irrelevant and is trying to find relevance again by using the film industry
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
अनुराग ने कहा, "दो देशों के बीच एक सही व्यापार को किसी भी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना चाहिए, क्योंकि हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है." 'देव डी' और 'गुलाल' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अनुराग ने कहा, "देश के लिए जो मेरे प्यार पर गुस्सा कर सवाल खड़े कर रहा है, उसे या तो सीमा पर या किसी भी सम्मानजनक तौर पर भारत के प्रति अपने प्यार को साबित करना चाहिए. सोशल मीडिया पर चिल्लाकर नहीं."
And the real trade between the two countries across the border has not faced any kind of opposition, but we must pay the price for it
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
अनुराग ने कहा, "मोदी जी, हां हमें सुरक्षा चाहिए. अब समय आ गया है. मैं अंधे कट्टरपंथियों के डर के साए में जीने से इनकार करता हूं, जिनका मानना है कि आप प्रधानमंत्री से सवाल नहीं कर सकते या उनसे किसी चीज की उम्मीद नहीं कर सकते."
I refuse to live in the fear created by blind fanatics that you cannot have a conversation with your PM or question him or expect from him
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्म 'रईस' पर भी दबाव है, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऐ दिल है मुश्किल, अनुराग कश्यप, उरी हमला, जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान कलाकार, पाक कलाकारों पर बैन, Ban On Pakistani Actors, Uri Attack, Jammu Kashmir, Anurag Kashyap, Ae Dil Hai Mushkil, करण जौहर, Karan Johar, प्रधानमंत्री से सवाल