माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कुछ दिन पहले ही जाने-माने फिल्म और टीवी चरित्र अभिनेता आलोकनाथ से जुड़े ढेरों चुटकुले ट्रेंड कर रहे थे, और अब उनके बाद ट्विटर पर अचानक बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ट्रेंड करने लगे हैं।
बुधवार को ही 32 वर्ष के हुए नील नितिन मुकेश बॉलीवुड के बेहद मशहूर रहे पार्श्वगायक मुकेश के पौत्र तथा उनके पुत्र नितिन मुकेश के पुत्र हैं। वह मंगलवार को ट्विटर पर अपने तीन शब्दों को जोड़कर बने नाम के कारण ढेरों चुटकुलों का केंद्र बने रहे, लेकिन उन्होंने इन्हें सही भावना से लिया।
नील नितिन मुकेश ने मंगलवार रात को अपने ट्विटर एकाउंट (@NeilNMukesh) में स्वयं लिखा, "सच में हंसी आ रही है कि मैं ट्रेंड कर रहा हूं... यहां कुछ दिलचस्प चुटकुले है... सो, मैं अपने सात पसंदीदा चुटकुलों को रीट्वीट कर रहा हूं... आनंद लीजिए..."
इसके बाद नील नितिन मुकेश ने निम्नलिखित चुटकुले पोस्ट किए...
- नील नितिन मुकेश ऐसे एकमात्र व्यक्ति हैं, जो प्यार के त्रिकोण में शामिल हैं...
- एक ऐसा काम, जो नील नितिन मुकेश कर सकते हैं, लेकिन शाहरुख खान या सलमान खान नहीं कर सकते... खुद के साथ ग्रुप डिस्कशन...
- जब नील नितिन मुकेश बच्चे थे, तो उन्हें सुलाने के लिए उनकी नानी को तीन-तीन कहानियां सुनानी पड़ती थीं...
- नील नितिन मुकेश से मिलने के बाद ही एकता कपूर ने अपने दैनिक धारावाहिकों में 'नहीं... नहीं... नहीं...' शुरू किया...
- नील नितिन मुकेश ने अपनी खुद की तस्वीर खींची है... यह फैमिली फोटो है...
- नील नितिन मुकेश हमेशा कॉन्फ्रेंस कॉल पर होते हैं...
- नील नितिन मुकेश एक तीर से तीन निशाने मारता है...
इनके अलावा भी नील नितिन मुकेश से जुड़े कई चुटकुले ट्विटर पर चल रहे हैं, जिनमें से कुछ ये हैं...
- नील नितिन मुकेश कानूनी रूप से भारत में मोटरसाइकिल की सवारी नहीं कर सकते, क्योंकि उनका ट्रिपलिंग (तीन सवारियां बिठाकर चलना) का चालान कट जाएगा...
- आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी को विधू विनोद चोपड़ा को धन्यवाद कहना चाहिए, क्योंकि उन्होंने '3 इडियट्स' के लिए नील नितिन मुकेश को साइन नहीं किया...
- नील नितिन मुकेश एकमात्र छात्र थे, जो 10वीं कक्षा के बाद विज्ञान, वाणिज्य और कला - तीनों विषयों का विकल्प एक साथ अपना सकते थे...
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं