
सोमवार देर रात जारी किया गया फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का पोस्टर.
नई दिल्ली:
फिल्म निर्देशक करण जौहर ने अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का टीज़र जारी कर दिया है. एक मिनट 33 सेकंड के इस टीजर में रणबीर कपूर के ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा के बीच के भावनात्मक रिश्तों को दिखाया गया है.
करण जौहर ने ठीक 10 बजे फिल्म का टीज़र ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'एकतरफा प्यार... गहरी दोस्ती और दिलों का टूटना. ऐ दिल है मुश्किल.' इस टीजर में रणबीर कपूर कहते नजर आ रहे हैं, 'एकतरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है. औरों के रिश्तों की तरह यह दो लोगों में नहीं बंटती. सिर्फ मेरा हक है इस पर.'
इसके बाद धर्मा प्रोडक्शंस, अनुष्का शर्मा, फॉक्स स्टार ने भी फिल्म का टीज़र ट्विटर पर शेयर किया.

इससे पहले सोमवार देर रात, फिल्म की निर्माता कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस और फॉक्स स्टार ने पोस्टर जारी करने के साथ ही ट्वीट किया कि इसका टीज़र मंगलवार सुबह 10 बजे जारी होगा. इसके कुछ देर बाद से ही ट्विटर पर #ADHMTeaser ट्रेंड कर रहा है.
इसके बाद फिल्म के तीन पोस्टर एक के बाद एक जारी कर दिए गए.
पोस्टर में रणबीर कपूर माइक पकड़े नजर आ रहे हैं इससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में वह सिंगर हो सकते हैं.
इस फिल्म में फवाद खान भी हैं हालांकि पोस्टरों में वह नहीं दिख रहे हैं.
करण जौहर ने ठीक 10 बजे फिल्म का टीज़र ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'एकतरफा प्यार... गहरी दोस्ती और दिलों का टूटना. ऐ दिल है मुश्किल.' इस टीजर में रणबीर कपूर कहते नजर आ रहे हैं, 'एकतरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है. औरों के रिश्तों की तरह यह दो लोगों में नहीं बंटती. सिर्फ मेरा हक है इस पर.'
One sided love...deep friendship and heartbreak....#AeDilHaiMushkil #ADHMTeaser https://t.co/Gt2YRd7qrJ
— Karan Johar (@karanjohar) August 30, 2016
इसके बाद धर्मा प्रोडक्शंस, अनुष्का शर्मा, फॉक्स स्टार ने भी फिल्म का टीज़र ट्विटर पर शेयर किया.

इससे पहले सोमवार देर रात, फिल्म की निर्माता कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस और फॉक्स स्टार ने पोस्टर जारी करने के साथ ही ट्वीट किया कि इसका टीज़र मंगलवार सुबह 10 बजे जारी होगा. इसके कुछ देर बाद से ही ट्विटर पर #ADHMTeaser ट्रेंड कर रहा है.
This is what you've stayed up for... Few more hours to go! #ADHMTeaser out at 10am! #AeDilHaiMushkil pic.twitter.com/YGIx8xJJAf
— Dharma Productions (@DharmaMovies) August 29, 2016
इसके बाद फिल्म के तीन पोस्टर एक के बाद एक जारी कर दिए गए.
#ADHMTeaser out tomorrow at 10 am! @karanjohar #AishwaryaRaiBachchan #RanbirKapoor @AnushkaSharma @foxstarhindi pic.twitter.com/4G6MnZLazv
— Dharma Productions (@DharmaMovies) August 29, 2016
love passion and intense friendship engulfed in our emotional journey @AeDilHaiMushkil #ADHMTeaserTomorrow at 10am pic.twitter.com/q5b9e4D615
— Karan Johar (@karanjohar) August 29, 2016
पोस्टर में रणबीर कपूर माइक पकड़े नजर आ रहे हैं इससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में वह सिंगर हो सकते हैं.
2 hours to go....for the teaser of #AeDilHaiMushkil @DharmaMovies @foxstarhindi pic.twitter.com/7PKUks3b2M
— Karan Johar (@karanjohar) August 30, 2016
इस फिल्म में फवाद खान भी हैं हालांकि पोस्टरों में वह नहीं दिख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऐ दिल है मुश्किल, करण जौहर, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, फवाद खान, Ae Dil Hai Mushkil, ADHM, Karan Johar, Ranbir Kapoor, Anushka Sharma, Fawad Khan, Aishwarya Rai