नई दिल्ली:
जैसे जैसे करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज की तारीख करीब आती जा रही है, वैसे वैसे इस रिलीज से जुड़ी तमाम आशंकाओं को लेकर फिल्म के कास्ट और क्रू की धड़कनें भी तेज होती जा रही लगती हैं. उरी हमले के बाद पाकिस्तान के कलाकारों को बैन करने की मांग के बीच देश में न सिर्फ इस फिल्म में भूमिका निभा रहे फवाद खान को लेकर विरोध हुआ बल्कि फिल्म के विरोध की बातें भी चलने लगीं. इन्हीं सब विवादों के बीच फिल्म का एक के बाद एक गाना रिलीज हुआ और फैन्स के बीच खुशनुमा चर्चाएं होने लगीं.. फिर एक फोटोशूट हुआ जिसमें रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की सेंसुअस केमिस्ट्री की झलक दिखी.. आज फिर फिल्मफेयर के लिए हुए इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों द्वारा क्रिएट गए अकाउंट्स पर वायरल हो रही हैं. फिल्म का यह शानदार प्रचार प्रशंसकों के लिए तो 'कूल' ही है :)
हमने सोचा, क्यों न आपके लिए ये सभी तस्वीरें एक ही प्लेटफॉर्म पर ले आएं...
नीचे दिख रही तस्वीर में ऐश्वर्या राय अकेली दिख रही हैं, मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार की हुई जीन्स की पैंट में वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं.. हैं न?
करीब हफ्ते भर पहले सोशल मीडिया पर इस फोटोशूट की एक तस्वीर लीक हो गई थी जो बेहद वायरल हुई..
हमने सोचा, क्यों न आपके लिए ये सभी तस्वीरें एक ही प्लेटफॉर्म पर ले आएं...
नीचे दिख रही तस्वीर में ऐश्वर्या राय अकेली दिख रही हैं, मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार की हुई जीन्स की पैंट में वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं.. हैं न?
करीब हफ्ते भर पहले सोशल मीडिया पर इस फोटोशूट की एक तस्वीर लीक हो गई थी जो बेहद वायरल हुई..
[Pic] Aishwarya Rai looking sizzling hot and Gorgeous wt Ranbir Kapoor for #AeDilHaiMushkil pic.twitter.com/9uMIIz8m8V
— Aishwarya Rai - FC (@FabulousAish) October 13, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंस्टाग्राम, ऐ दिल है मुश्किल, ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर, रनबीर कपूर, करण जौहर, Instagram, Karan Johar, Aishwarya Rai, Ae Dil Hai Mushkil, Ranbir Kapoor, Uri Attack, Ban On Pak Artistes, फवाद खान, Fawad Khan, पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन